120 राजीव आवास कालोनी वासियों ने अवैध नल कनेक्शन को लेकर जताई आपत्ति ,,,जल कर्मचारियों की मिली भगत,दिया आवेदन ।
सिंगोली —वार्ड 3 राजीव आवास योजना में निवासरत महिलाए और पुरुष वर्ग का आज आक्रोश टूट पड़ा और नगर परिषद आए और वहा पर अवैध नल कनेक्शन दिए जाने को लेकर अपना विरोध जताया,,,रहवासी गायत्री शर्मा ने बताया की 120 कालोनी में नगर के सूक्ष्म कुमार पिता कवरलाल जैन निवासी सिंगोली को रहने के लिए मकान आवंटित किया गया हे वहा पर उक्त व्यक्ति नही रहते हुवे उसने अपना मकान जगदीश चंद्र खटीक निवासी बिजोलिया को किराए पर दे रखा है जिसने पूर्व में नल कनेक्शन ले रखा है और अब उसको नया नल कनेक्शन दिया जा रहा हे साथ ही इसने वहा पर अतिक्रमण भी कर रखा हे जब की हमने नवीन नल कनेक्शन की मांग रखी तो बताया की गर्मी में नल कनेक्शन नहीं दिया जाता है इस की जांच की जाएं और अगर उसको नल कनेक्शन दिया जाता है तो हमे भी दिया जाए जिसके नाम से भवन आवंटित है उसने किराए पर मकान दे रखा जांच करके उसका भवन निरस्त करके गरीब भूमिहीन व्यक्ति को मकान दिया जाए,,,, आवेदन प्रभारी लेखापाल कपिल सिंह राजावत को दिया गया,,, आवेदन देने दर्शना ,अमीना ,फरीदा ,
मधु,जाहिदा ,फिजा,
शेराजबानू,संगीता ,मंजू ,चंदा,मेंना,सजनी ,चंडाबैसहित अन्य महिलाए उपस्थित थी
——–
आवेदन आया हे जो भी समस्या बताई है उसकी जांच करके निदान किया जाएगा ,,,अगर मकान किराए पर दे रखा हे तो गलत है कार्यवाही की
जाएगी,,,,
कपिल सिंह राजावत ,प्रभारी सीएमओ नगर परिषद सिंगोली।