नव-निर्मित न्यायालय भवन का लोकार्पण समारोह आज मुख्य न्यायाधिपति, राजस्थान उच्च न्यायालय मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव द्वारा सम्पन्न होगा

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिला के नव-निर्मित न्यायालय भवन का लोकार्पण समारोह आज 13 जुलाई 2024 को शनिवार को आयोजित किया जाएगा।
प्रतापगढ़ जिले में नवनिर्मित न्यायालय भवन का निर्माण राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा आवंटित राशि 24.66 करोड़ रूपये से किया गया है, जो न्यायालय भवन बन कर तैयार हो गया है। उक्त न्यायालय भवन जी 4 के रूप में तैयार किया गया है, जिसका लोकार्पण आज 13 जुलाई को मुख्य न्यायाधिपति , राजस्थान उच्च न्यायालय मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव द्वारा किया जावेगा।
नवीन न्यायालय भवन में ग्राउण्ड फ्लोर पर जिला एवं सेशन न्यायालय स्थापित किया गया है। प्रथम मंजिल पर पारिवारिक न्यायालय, एनडीपीएस न्यायालय, पोक्सो न्यायालय व एमएसीटी न्यायालय स्थापित किये गये है।
दूसरी मंजिल पर विशिष्ठ न्यायालय, अजा/अजजा (अनिप्र), वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सिविल न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय स्थापित किये गये है। तृतीय मंजिल पर सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय स्थापित किये गये है।
लिफ्ट, गार्डन के साथ–साथ, यह होंगी सुविधाएं
इसमें अधिवक्ता, पक्षकार व न्यायिक अधिकारियों के लिये अलग अलग तीन लिफ्ट स्थापित की गई है।
ग्राउण्ड फ्लोर पर जिला न्यायालय के कार्यालय के पास बडा मीटिंग हॉल बनाया गया है। प्रत्येक फ्लोर पर चार गैलेरी (बरामदे) है। वीडब्ल्यूडीसी स्कीम के तहत एक वलनेरेबल विटनेस डिपोजिशन सेंटर भी बनाया गया है।
प्रत्येक फ्लोर पर दो-दो टॉयलेट बाथरूम महिला एवं पुरुषों के लिये पृथक पृथक बनाये गये है। भवन में पांच गेट है, जिसमे एक मुख्य दरवाजा व चार अन्य दरवाजे है। न्यायालय भवन के ठीक सामने त्रिकोण आकार में छोटा गार्डन है। न्यायालय भवन में अग्निशमन की सुविधा स्थापित है। सम्पूर्ण न्यायालय भवन में संचालित न्यायालयों, कार्यालयों के उपयोग हेतु बडा जेनरेटर सेट स्थापित किया गया है। न्यायालय भवन परिसर में फलदार पौधों के लिये पृथक छोटा गार्डन तैयार किया है। न्यायालय भवन के पीछे गेट की तरफ अधिकारियों की पार्किंग बनायी गई है।
समारोह न्यायाधिपति एम.एम.श्रीवास्तव मुख्य न्यायाधिपति, राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर एवं न्यायाधिपति एवं संरक्षक न्यायाधिपति विनीत कुमार माथुर सा. राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर एवं न्यायाधिपति मुन्नूरी लक्ष्मण एवं न्यायाधिपति फरजन्द अली की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होना प्रस्तावित है। जिनकी उपस्थिति में भवन का लोकार्पण किया जायेगा एवं आज 13 जुलाई से ही नवनिर्मित न्यायालय भवन में न्यायालयों का संचालन चालू कर दिया जायेगा।
लोक अदालत का भी होगा उद्घाटन
साथ ही आज मुख्य न्यायाधिपति द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किया जाएगा।
सोमवार से जिला एवं सेशन न्यायालय, पारिवारिक न्यायालय, एनडीपीएस न्यायालय, पोक्सो न्यायालय, एमएसीटी न्यायालय, विशिष्ठ न्यायालय, अजा/अजजा (अनिप्र), वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय सभी न्यायालयों का नियमित रूप से नव निर्मित न्यायालय भवन में संचालन प्रारम्भ किया जायेगा।