Today's News

आदर्श शिशु विद्या मंदिर हाई स्कूल सिंगोली में गोस्वामी तुलसीदास जी की 527 वी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।

सिंगोली। आदर्श शिशु विद्या मंदिर सिंगोली हाई स्कूल सिंगोली में रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी की 527 वी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय के संचालक श्री प्रकाश चंद्र जोशी एवं विद्यालय के शिक्षक , शिक्षिकाओ द्वारा मां सरस्वती ,तुलसीदास जी एवं रामचरितमानस की पूजन, अर्चन कर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की विद्यालय की छात्रा नेहा एवं अक्षर द्वारा सरस्वती वंदना गोरी ग्वाला दीदी द्वारा श्री राम व हनुमत जी पर शानदार भजन सुना कर सबको मंत्र मुक्त कर दिया ।

बच्चों ने भी तुलसीदास जी के जीवन परिचय सुनकर गीत भजन व कविता प्रस्तुत की ।

कार्यक्रम में प्राचार्य श्री प्रकाश चंद्र जी जोशी सचिव रेखा देवी जोशी व विद्यालय शिक्षिकाएं गौरी दीदी, कविता दीदी, सुनीता दीदी, रेणुका दीदी, पूजा दीदी ,नंदिनी दीदी, नेहा दीदी सभी ने हरे रंग की साड़ियां पहन कर कार्यक्रम का उद्बोधन किया

प्राचार्य श्री प्रकाश चंद्र जी जोशी द्वारा तुलसीदास जी के बारे में बच्चों को बताया कि तुलसीदास जी को मुख्य रूप से ‘रामचरितमानस’ के रचयिता के रूप में पहचाना जाता है। उनका पूरा जीवन राम भक्ति के लिए समर्पित था। मान्यताओं के अनुसार, तुलसीदास जी का जन्म श्रावण माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर हुआ था। ऐसे में 11 अगस्त को तुलसीदास जी की वीं जयंती मनाई जाती हे उन्होंने कैसे गरीबि से उठकर अनाथ जीवन व्यतीत करके राममई होकर रामचरितमानस, दोहावली, कवितावली आदि कहीं रचनाए की। उनके पिता का नाम आत्माराम दुबे माता तुलसी देवी गुरु नरहरिदास एवं पत्नी रत्नावली से विवाह हुआ ।

अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

इस मौके पर विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ सुडेंट्स मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button