जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के औचक निरीक्षण की पोल खोलते अंग्रेजी माध्यम के निजी विद्यालय

प्रतापगढ़ । जिले मे बच्चों की जोखिम में जान 1 किलो मीटर कच्चे उबड़-खाबड़ रोड़ पर से गुजरना पड़ता है रोज
स्कूल पर नहीं
स्कुल में खुले पानी के टेंक से जोखिम में जान स्कुल में ना सुरक्षा गार्ड,सीसीटीवी केमरे ओर नही है सुरक्षा दिवार।
स्कूल कक्षा 1 से 8 तक है संचालित जिसमें लगभग 80 बच्चों का है एडमिशन मौके पर मौजूद मिले सिर्फ 3 शिक्षक पुंछने पर शिक्षकों ने बताया कि हम तीनों शिक्षक है एवं एक प्रिंसिपल थे जिन्हें बिना नोटिस के निकाल दिया है।
खटारा स्कुल बस में बच्चे ड्राईवर के भरोसे, प्रिंसिपल ने व्यवस्था सुधारने को कहा तो संस्था प्रधान ने स्कूल से निकाला।
संस्था प्रधान द्वारा धमकाने के वायरल वीडियो के बाद शिक्षकों ने सोपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन
विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा को लेकर संस्था प्रधान कर रहा अनदेखी।
स्कुली बच्चो व परेन्टस व शिक्षकों ने स्कुल की अव्यवस्थाओं को मिडिया के सामने किया उजागर।
जी हां प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमिटर की दूरी पर स्थित इंग्लीश मिडियम सन्मति पब्लिक स्कुल में जब प्रिंसीपल रजीया अहमद ने स्कुल की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिये संस्थाप्रधान को अवगत कराया तो संस्थाप्रधान राजेन्द्र जैन ने प्रिंसीपल को स्कुल से निकाल दिया। जिसके बाद स्कुल में कार्यरत स्टॅाफ ने संस्था प्रधान राजेन्द्र जैन से प्रिंसीपल को निकालने को लेकर बात करने का विडियों हो गया वायरल। जिसमें संस्था प्रधान स्कुल स्टाफ को उसके कहे अनुसार कार्य नही करने पर स्कुल से निकालने की धमकी देते हुए नजर आया साथ ही पौधारोपण अभियान को लेकर भी निरीक्षण करने आए अधिकारियों को स्टाफ को झूठ बोलने के लिये कहता हुआ दिखाई दिया। जब वायरल विडियों की जांच करने के लिये मिडिया कर्मी स्कुल पहुंचे तो वहां बच्चों को स्कुल छोड़ने आए कुछ अभिभावक मौजुद थे जिन्होने स्कुल की अव्यवस्थाओं को लेकर बच्चों की स्कुल ड्रेस, किताबोंं को स्कुल से ही मनमानी राशि लेकर देने का आरोप संस्था प्रधान पर लगाया। स्कुली बच्चों ने साफ सफाई, पानी, बिजली खेल मैदान स्कुल की चार दिवारी सीसीटीवी केमरे सुरक्षा गार्ड को लेकर मीडिया कर्मियों को अव्यवस्थाओं से अवगत कराया और बताया कि दो साल से असुविधाओं के बीच संचालित स्कुल को अब तक जिल प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा निरीक्षण नही किया गया है। स्कुल में मौजूद स्टाफ ने संस्था प्रधान पर अव्यवस्थाओं को लेकर कहने पर धमकाने व उसके कहे अनुसार कार्य करने तथा वेतन के लिये बच्चों के घर जाकर स्कुल फीस लाने पर वेतन देने का आरोप लगाया। संस्था प्रधान को मिडिया के स्कुल में पहुंचने की जानकारी मिलने पर स्कुल स्टाफ को हटाने की दी गई धमकी। जिसके बाद स्कुल स्टाफ के द्वारा बुधवार को जिला कलक्टर कार्यालय पहुंच संस्था प्रधान के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में बताया कि सन्मति पब्लिक स्कूल बनेडिया में स्कूल टीचर व प्रधानाध्यापक पर कार्यरत है।
हमारे स्कूल के प्रबन्धक राजेन्द्र जैन निवासी घाटोल आये दिन हम प्रार्थीगण को परेशान करते है तथा हमारे साथ अभद्र व्यवहार करते है। स्कूल प्रबन्धक हम पर जबरदस्ती दबाव बनाता है कि आप स्कूल की पुस्तके व ड्रेस एम आर पी के अनुसार किमत पर वितरित करो जिस पर प्रधानाध्यापक ने इसका विरोध किया जिस पर प्रबन्धक ने प्रधानाध्यापक को बिना सूचना दिए कहा कि आपको में नौकरी से निकालता हूं।
उक्त विद्यालय में कोई सुविधा नहीं है तथा स्कूल में पंखे नहीं है, पानी का इन्तजाम नहीं है व पानी का टेंक हमेशा खुला रहता है जिससे किसी भी बच्चों के गिरने की संभावना रहती है। स्कूल में पियोन कभी छुट्टी पर रहता है तो विद्यालय के टीचर व प्रधानाध्यापक को झाडु निकालने की कहता है। स्कूल की जो बस है उसकी स्थिति खटारा हालत में है तथा स्कूल प्रधानाध्यापक के पास कोई पावर नही स्कूल का सारा प्रबन्धन स्कूल के प्रबन्धक के पास ही है। विद्यालय में बच्चो की फिस आती है उनकी फीस भी अपने निजी कार्यों मे खर्च कर देता है तथा स्कूल का कोई अकाउण्ट नहीं है और हमे सेलेरी समय पर अदा नहीं करता है। जब इन कमियो के बारे में बताया गया तो प्रबन्धक ने प्रधानाध्यापिका को हटाने की धमकिया दी व बोला की कल से स्कूल मत आना जब यह बात स्कूल स्टाफ को पता चली तो स्कूल स्टाफ ने प्रधानाध्यापक के समर्थन में कहा कि यह बात जो बताई है वह सही है इस बात को लेकर संचालक भड़क गये और हमे भी धमकिया देकर कहा कि तुम्हे भी विद्यालय से निकाल दूंगा और सभी के खिलाफ कार्यवाही करूंगा। जिससे तुम लोगों की कभी नोकरी भी नहीं लगने दूंगा मेरी पहुंच ऊपर तक है। एवं प्रधानाध्यापिका के साथ आये दिन अभद्र भाषा का प्रयोग करता रहता है जो अमर्यादित है, स्कूल प्रबन्धक के खिलाफ कार्यवाही की जाने तथा उक्त विद्यालय की जांच करवाई जाकर हमे न्याय दिलाए जाने को लेकर जिला कलेक्टर प्रतापगढ़ को दिया ज्ञापन जिस पर जिला कलेक्टर ने दिया कारवाई को लेकर आश्वासन इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी को भी करवाया शिक्षकों ने ज्ञापन की प्रती सहित मौखिक रूप से अवगत जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी के अतिरिक्त पदभार संभाले आमेटा ने शिक्षकों एवं प्रिंसिपल को किया उचित कार्रवाई करने को आश्वस्त।