प्रतापगढ़

बिना किसी भेदभाव और सामाजिक समरसता के साथ किया जाएगा क्षेत्र का विकास – मंत्री मीणा

उत्साहपूर्वक मनाया गया 76वाँ गणतंत्र दिवस समारोह, राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री ने किया झंडारोहण व ली मार्च पास्ट की सलामी

प्रतापगढ़। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहनलाल सुखाडिया स्टेडियम में रविवार को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री हेमन्त मीणा ने झंडारोहण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।
समारोह में मख्य कार्यकारी अधिकारी परसाराम द्वारा  राज्यपाल का संदेश वाचन किया गया। समारोह में मार्च पास्ट, नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुख्य अतिथि उदबोधन, पीटी प्रदर्शन, सामूहिक नृत्य, पुरस्कार वितरण, झांकी प्रदर्शन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

मंत्री उद्बोधन
सरकार ने कुंभ के प्रयागराज के माध्यम से धार्मिक संस्कृति, सनातन संस्कृति, भारत की प्रतिभा को परख कर एक मजबूत देश, विश्व शक्ति एवं विकसित राष्ट्र बनाने का काम किया।

इस दौरान राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री हेमन्त मीणा ने संबोधित करते हुये कहा आज हम अपने देश के 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहे हैं। यह दिन हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था और हम एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, और लोकतांत्रिक गणराज्य बन गये। हमारा संविधान हमारे देश की आत्मा है, जो हमें एकजुट रखता है और हमारे अधिकारों और कर्तव्यों को परिभाषित करता है। यह हमें समानता, न्याय, और स्वतंत्रता की गारंटी देता है और हमें एक शक्तिशाली और समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए प्रेरित करता है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा आज हम अपने प्रदेश एवं क्षेत्र के विकास और प्रगति के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने नागरिकों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। हम अपने देश की सुरक्षा और स्थिरता को बनाए रखने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि आज हमारा देश गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है, और इस अवसर पर मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार ने कुंभ के प्रयागराज के माध्यम से धार्मिक संस्कृति, सनातन संस्कृति, भारत की प्रतिभा को परख कर के मजबूत देश, विश्व शक्ति एवं विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा सरकार बिना किसी क्षेत्रवाद, बिना किसी राजनीतिक द्वेष, बिना किसी जातिवाद, सामाजिक समरसता के साथ सरकार द्वारा विकास के कार्य पूर्ण किए जाएंगे एवं क्षेत्र के हर आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने का काम सरकार द्वारा अधिक तेजी से किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ग्रामीण अंचल को विकास कार्यों की ओर जोड़ने का काम विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार द्वारा किया गया है।
हमारी सरकार द्वारा क्षेत्र की मूल आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने का काम अधिक तेजी से किया जा रहा है, जिससे हमारे क्षेत्र एवं प्रदेश के नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवक युवतियों के उज्जवल भविष्य के लिए कई सरकारी भर्तियों के अवसर प्रदान किये जा रहे है एवं राइजिंग राजस्थान के तहत क्षेत्र को अग्रणी बनाने हेतु अनेकों तरह के बिजनेस तैयार करवाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार, अधिकारी, कर्मचारी, और सभी राजनीतिक दलों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है ताकि हमारे क्षेत्र का विकास हो, हमारे क्षेत्र की तरक्की के लिए यह आवश्यक है कि हम सभी मिलकर काम करें। सरकार को नीतियाँ बनानी हों, अधिकारियों को उनको लागू करना हो, कर्मचारियों को अपने काम को पूरा करना हो, और राजनीतिक दलों को अपने विचारों को साझा करना हो, इससे न केवल हमारे क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि हमारे क्षेत्र एवं प्रदेश की तरक्की भी होगी। माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार एवं हम सब सामूहिक रूप से पूरे प्रदेश एवं क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे, जिससे हमारा क्षेत्र अग्रणी हो सके।

समारोह में नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर, जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया, जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, उपवन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत, उपखण्ड अधिकारी मणिलाल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। मंच का संचालन सुरेन्द्र सुमन व नीलम कटलाना द्वारा किया गया।

संस्कृति कार्यक्रम हुए आयोजित, विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

इस अवसर पर विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों, कलाकारों, ने भाग लिया।
कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक, और संगीत की प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। विद्यार्थियों ने देश की विविध संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले नृत्य और संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सेन्टपॉल विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान, माही गर्ल्स स्कूल की छात्राओं द्वारा योग प्रदर्शन, एपीसी, शालोम, राबाउमावि., आदर्श सरस्वती विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य व उप्रावि के छात्राआंे द्वारा पीटी प्रदर्शन, लक्ष्य इन्टनेशनल स्कूल, एकलव्य आवासीय विद्यालय, सर्वोदय किड्स कॉन्वेंट के विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य कर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।

झांकियों द्वारा हुआ विभागीय कार्यो का प्रदर्शन
समारोह में विभिन्न विभागांे ने झांकियों के माध्यम से अपने कार्यो व गतिविधियों का प्रदर्शन किया जिसमें प्रथम स्थान पर आईटीआई, द्वितीय स्थान पर उपवन संरक्षक व तृतीय स्थान पर शिक्षा विभागकी झांकी रही।

समारोह में प्रतिभाओं को किया सम्मानित
गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर मुख्य अतिथि राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग मंत्री हेमन्त मीणा, नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर, जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया व जिला पुलिस विनीत कुमार बंसल द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान सुशीला मीणा, राहुल मीणा, मंगला कुमावत, वीर गांधा प्रोजेक्ट के लिए लबिंद्र सोनी,कुलदीप सिंह चैहान, हिमांशी मकवाना एवं शिवराम सोनी, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के प्रवीण मीणा, आसू मीणा, खानूराम मीणा ,गोविंद मीणा ,केसर मीणा, मनीष मीणा, मुकेश मीणा, अमृतलाल मीणा को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा टीना सोनी, अशोक पालीवाल, शंभू लाल पाटीदार, कारू सिंहआंजना, राजेश मेघवाल, हर्षित राज सोनी, राधा देवी, फूलवंती मीना, संतोष शर्मा, विजय लाल, निशा रानी, मनीष टेलर, संजीवनी सेवा संस्थान सृष्टि सेवा संस्थान, रॉयल ग्रुप सेवा संस्थान एवं विकास समिति पटेल चैक छोटी सादड़ी, स्वयं सेवा संस्थान समस्त, नागरिक स्वयंसेवक, सन्नी टोपे , विद्या बाई, बबलू कजानी, विशाल चनल, आरती सेन, यशवंत मीना सीमा टेलर ,सविता चैधरी ,ज्योति बाला पाटीदार, भगवान दास अहीर, जीवन सिंह सिसोदिया ,अंकुश डांगी ,कारू लाल कीर, रामचंद्र मोची, ,तेज सिंह राणावत ,ईश्वरलाल मीणा, राम कन्या कुमावत, पीयूष भट्ट ,अंबालाल मीना, हेमलता मीणा दिनेश कुमार वर्मा, सचिन शर्मा ,साधना शर्मा ,सुनीता कुमारी बामनिया, डॉ. धीरज सेन, डॉ. कैलाश चंद्र चरण, संदीप बघेल , अर्पित खंडेलवाल, रौनक देवड़ा, लोकेश प्रजापत ,लोकेश जीनगर, प्रशांत शर्मा, धर्मेंद्र जाटव ,विष्णु दत्त सालवी, लोकेश मेघवाल ,तेजपाल पांडे,कमल नयन पांड्या, महेश चंद्र आमेटा, यतींद्र पोरवाल, शिवदयाल चारण,ललित सिंह राठौड़, रितु अग्रवाल, भिमराज मीणा यशोदा वर्धन शर्मा, ऋषिकेश पालीवाल, सुनील कुमार जोशी ,नर्मदा कटारा, सुनीता निनामा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग प्रतापगढ़ ,जनजाति क्षेत्र विकास , शिक्षा विभाग ,अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, नगर परिषद, जल संसाधन विभाग प्रतापगढ़ को भी पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button