अनुसूचित क्षेत्र आरक्षण मोर्चा की ब्लॉक सुहागपुरा की तैयारी मीटिंग संपन्न

प्रतापगढ़। अनुसूचित क्षेत्र आरक्षण मोर्चा के बैनर तले 31 सूत्रीय मांगो को लेकर 16 फरवरी 2025 रविवार को सुखाडिया स्टेडियम प्रतापगढ़ में होने वाली आमसभा और महारैली को लेकर आज ब्लॉक सुहागपुरा कि BCC बैठक रखी गईं जिसमें अनुसूचित क्षेत्र आरक्षण मोर्चा के 31 मुद्दों को ब्लॉक में आ रहे सभी गावों,ग्राम पंचायतों में रहने वाले आमजन तक कैसे पहुंचाया जा सके इसको लेकर चर्चा की गई ताकि वो इस आमसभा और महारैली का हिस्सा बन सके साथ ही प्रचार-प्रसार कैसे किया जाए इसको लेकर चर्चा कि गई बैठक में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मांगीलाल निनामा (मांगू दादा),BPMM जिला संयोजक बद्री भगोरा,BAP जिला संरक्षक राजेश डिंडोर,अनुसूचित क्षेत्र आरक्षण मोर्चा के जिला संयोजक बहादुर निनामा,प्रदेश कोषाध्यक्ष बालू निनामा,ब्लॉक संयोजक शंकर बुज,BPMM ब्लॉक संयोजक मुकेश,BPVM ब्लॉक संयोजक अनिल खड़ा,BAP ब्लॉक अध्यक्ष अशोक मईडा और आदिवासी परिवार कि समस्त विंगो के राष्ट्रीय से लेकर मंडल तक के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहें।