प्रजापत समाज ने मनाई श्रीयादे माता जयन्ती

प्रजापत समाज ने मनाई श्रीयादे माता जयन्ती
सभापति गुर्जर ने की पांच लाख की घोषणा
प्रतापगढ़ । प्रजापत समाज की कुलदेवी श्रीयादे माता का जन्म जयंती शुक्रवार को सभापति रामकन्या गुर्जर एवं प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर के मुख्य आतिथ्य एवं समाज के जिलाध्यक्ष हीरालाल प्रजापत की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सभापति गुर्जर ने मंदिर प्रांगण में नये विकास कार्य के लिये पांच लाख रु की घोषणा की एवं नई बनाई बाउंडरी वाल का उदघाटन किया । समारोह को संबोधित करते हुये सभापति गुर्जर ने कहा कि किसी व्यक्ति के लिये समाजसेवा से बढ़कर कुछ नहीं होता, उन्होंने श्रीयादे माता के जीवन से सिख लेने और उनके बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया, जिलाध्यक्ष हीरालाल प्रजापत ने संगठन की मजबूती ओर श्रीयादे माता को राष्ट्रीय संत की उपाधि दिलाने का प्रस्ताव रखा, प्रारम्भ में मंत्रोच्चार के साथ श्रीयादे माता की पुजा अर्चना की गई । संचालन जिला महामंत्री भीमराज प्रजापत ने किया, समारोह को समाज के संरक्षक रामनारायण प्रजापत, जिला महामंत्री राजेश प्रजापत, उपाध्यक्ष रमेशचंद प्रजापत, गोवर्धनलाल, कांतिलाल प्रजापत गुड्डू , जिला मीडिया प्रभारी गोपाल प्रजापत, युवा जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापत, युवा उपाध्यक्ष सोहनलाल प्रजापत तहसील अध्यक्ष हरिओम प्रजापत,समाजसेवी ललिता प्रजापत सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर प्रजापत समाज के कई वरिष्ठ एवं युवा पदाधिकारी उपस्थित थे ।