संत शिरोमणि गुरु रविदास का जन्मोत्सव कार्यक्रम 12 फरवरी को
संत शिरोमणि गुरु रविदास का जन्मोत्सव कार्यक्रम 12 फरवरी को
जिला स्तरीय कार्यक्रम अरनोद में
मेधावी विद्यार्थियों, नवनियुक्त कर्मचारी एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित
प्रतापगढ़। जिला स्तरीय संत शिरोमणि गुरु रविदास जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजन के संबंध में प्रतापगढ़ में मीटिंग हुई। शनिवार को मेघवाल समाज के गणमान्य जनों, संत शिरोमणि गुरु रविदास संस्थान ट्रस्ट के सदस्यों और भीम आर्मी के सदस्यों द्वारा 12 फरवरी बुधवार को सद्गुरु रविदास का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाने के लिए मीटिंग हुई, जिसमें 12 फरवरी को सुबह 10 बजे से धर्म ध्वज घोड़ा, सद्गुरु रविदास की बग्घी में शाही सवारी के साथ कलश यात्रा संगीतमय भजनों के साथ संत रविदास नगर अरनोद से होते हुए, SBI बैंक के सामने विशाल सभा स्थल में पहुंच कर, गुरु रविदास के समाज उद्धारक विचारों पर कवि गिरधर किशन डाबड़ा द्वारा सुंदर भजन की प्रस्तुति दी जाएगी, गुरु रविदास को तिलक, माला भोग के बाद महाआरती का आयोजन होगा। उसके बाद समाज के और बाहर से पधारे अतिथियों द्वारा आज के सामाजिक परिदृश्य में गुरु रविदास के विचार पर उद्बोधन दिया जाएगा, साथ ही समाज के मेधावी छात्रों को, नव नियुक्त कर्मचारियों- अधिकारियों, सेवानिवृत हुए कर्मचारी और जिला राज्य स्तर पर क्षेत्र विशेष में विशेष योगदान देने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा । जिला क्षेत्र के इस अति विशेष आयोजन में समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प दिलाया जाएगा और समाज में शिक्षा और रोजगार, व्यापार के अवसर बढ़ाने पर विशेष चर्चा की जाएगी और भोजन प्रसादी के बाद कार्यक्रम का समापन होगा।