प्रतापगढ़

धारा 299 सीआरपीसी में 04 साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

धारा 299 सीआरपीसी में 04 साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में वांछित अपराधियों के धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् परबतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं सुनिल कुमार जाखड पुलिस उप अधिक्षक वृत्त पीपलखूंट के मार्गदर्शन में छबीलाल थाना सुहागपुरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना सुहागपुरा के प्रकरण स. 70/2020 धारा 420, 406, 407, 482, 120बी भादस में धारा 299 सीआरपीसी के तहत 4 साल से फरार अभियुक्त शब्बीर खान पिता सगरा खान मेव निवासी बिकटी थाना बिछोर जिला नुह हरियाणा को दिनांक 09.02.2025 को गिरफ्तार किया गया।

घटना दिनांक 15.07.2020 को प्रार्थी अमन पिता संजय वगेरिया निवासी घाटोल ने एक रिपोर्ट पेश की कि मैं गांव सुहागपुरा में अपनी फर्म के माध्यम से अनाज खरीद फरोख्त का व्यवसाय करता हु। प्रार्थी के द्वारा रानीसती रोलर फलोर मील प्रा.लि. दिनगर्जवाडी सनसवाडी जिला पुना को गेहु बेचान का सौदा किया था। जिसमें ट्रक के माध्यम से पहुंचना था। थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी ने दिनांक 11.07.2020 को ट्रक रजि. एचआर 73ए 3811 में 249.50 क्विंटल गेहु भरकर प्रतापगढ से रवाना किया। प्रार्थी को ट्रक ड्राइवर ने अपना नाम साहिल खां उर्फ शब्बीर खां बताया और मोबाईल नम्बर देकर कहा कि ट्रक दिनांक 13.07.2020 को रानीसती रोलर फलोर मील पहुंच जायेगा। जिसके बाद प्रार्थी ने ड्राइवर के मोबाईल नम्बर पर बहुत बार फोन किया परतुं ड्राइवर का फोन बंद आया और ट्रक भी मील में नहीं पहुंचा। ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक से सम्पर्क करने पर उसने भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया। ट्रक ड्राइवर ने मेरे गेहु चुरा लिये है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सुहागपुरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गया।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः- प्रकरण में वांछित अभियुक्त की लगातार तलाश की जा रही थी। प्रकरण में धारा 299 सीआरपीसी में वांछित अभियुक्त के बारे में थानाधिकारी सुहागपुरा द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त शब्बीर खा को दिनांक 09.02.2025 को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त: शब्बीर खान पिता सगरा खान मेव निवासी बिकटी थाना बिछोर जिला नुह हरीयाणा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button