महिला हैड कांस्टेबल पर फायरिंग के मामले मे बाल अपचारी डिटेन घटना मे प्रयुक्त पिस्टल बरामद

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार थानाधिकारी प्रतापगढ दीपक बंजारा मय टीम द्वारा महिला हैडकानि. के मकान में घुस कर उसे जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में बाल अपचारी को डिटेन कर घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद करने मे सफलता प्राप्त की।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 11.02.2025 को प्रार्थीया जयन्ता हाल महिला हैड कानि रिजर्व पुलिस लाईन प्रतापगढ ने रिपोर्ट पेश की के आज 09.00 एएम मैं वेलोसिटी में मेरे किराये के कमरे में ही थी की मेरे पति का छोटा भाई आया और मुझे गेट खोलने का कहा तो मैंने खिडकी से उसको कहा की क्या काम है। बोलो तो उसने मेरे को जान से मारने की नियत से खिडकी से पिस्टल से जान से मारने की नियत से मेरे उपर दो फायर किये। मैंने नीचे झुककर मेरी जान बचायी। अगर मैं नीचे नहीं झुकती तो आज वो मुझे जान से मार देता। मैंने उसके बडे भाई से निकाह कर रखा है। इस वजह से वह सोच रहा है कि मैं उसकी प्रोपर्टी में हिस्सा लुंगी। इसलिए उसने मुझे मारने के लिए फायरिंग की रिपोर्ट पर थाने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी थाना प्रतापगढ द्वारा शुरू किया गया।
टीम द्वारा की कार्यवाहीः उक्त घटना के संबंध में थानाधिकारी थाना प्रतापगढ द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में पुलिस टीमो का गठन किया गया। पुलिस टीमो द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण मे विधि से संघर्षरत बाल अपचारी को डिटेन कर घटना में प्रयुक्त
पिस्टल जब्त की गई। बाल अपचारी पुर्व में भी हत्या जैसे संगीन मामले में भी आरोपी रह चुका है प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी।