गुमशुदा नाबालिग बच्चों की दस्तयाबी के संबंध में विशेष अभियान
गुमशुदा नाबालिग बच्चों की दस्तयाबी के संबंध में विशेष अभियान “खुशी-9” की कार्ययोजना के संबंध में बैठक का किया आयोजन
प्रतापगढ़। अति. महानिदेशक पुलिस सिविल राईट्स एंव एएचटी राज. जयपुर द्वारा दिनांक 01.04.2025 से 30.04.2025 तक गुमशुदा नाबालिग बच्चों की अधिक से अधिक दस्तयाबी हेतु दिनांक 01.04.2025 से 30.04.2025 तक विशेष अभियान खुशी-9 चलाये जाने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुये, जिसकी पालना में आज दिनांक 29.03.2025 को जिला कलक्टर सभागार में विशेष अभियान खुशी-9 को सफल बनाये जाने हेतु कार्ययोजना के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अधिकारी एवं गैर सरकारी संगठन के प्रभारी सम्मिलित हुये, जिनको विशेष अभियान के संबंध में कार्ययोजना तैयार कर अधिक से अधिक कार्यवाही किये जाने हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआईयूसीएडब्ल्यू द्वारा निर्देशित किया गया ।
बैठक में सम्मिलित जिला अधिकारी एवं गैर सरकारी संगठन :
1. अध्यक्ष / सदस्य बाल कल्याण समिति प्रतापगढ़
2. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़।
3. सहायक निदेशक बाल अधिकारीता एवं जिला बाल संरक्षण ईकाई प्रतापगढ़।
4. जिला श्रम अधिकारी, श्रम कल्याण विभाग प्रतापगढ़।
5. उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग प्रतापगढ।
6. अधीक्षक राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह प्रतापगढ़।
7. बाल कल्याण अधिकारी जिला प्रतापगढ़।
8. प्रभारी निराश्रित बाल गृह प्रतापगढ़।
9. प्रभारी चाईल्ड लाईन 1098 प्रतापगढ़ ।
10. प्रभारी गायत्री सेवा संस्थान प्रतापगढ।
11. प्रभारी कट्स प्रतापगढ़।
12. प्रभारी रिलायंस फाउंडेशन प्रतापगढ़।
13. प्रभारी सृष्टि सेवा संस्थान प्रतापगढ़।
14. प्रभारी वात्सल्य बालिका आश्रय गृह प्रतापगढ़।
15. प्रभारी साईट सेवर संस्थान प्रतापगढ़।