नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार घीसूलाल उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना धमोतर के नेतृत्व में थाना धमोतर के प्रकरण संख्या 71/2025 धारा 137 (2), 65 (1) बीएनएस 2023 व 3/4(2), पोक्सो एक्ट 2012 में अभियुक्त नारायणलाल पिता भागीरथ मीणा उम्र 19 साल निवासी छोटामांगया थाना सुहागपुरा जिला प्रतागपढ़ को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 12.04.2025 को प्रार्थी ने थाने पर एक रिपोर्ट पेश की दिनांक 11.04.2025 की रात्री के समय मेरी नाबालिग लडकी चली गई है और आसपास, रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी नहीं मिल रही है। जिसकी तलाश करावे। वगैरा रिपोर्ट पर थाना धमोतर पर प्रकरण संख्या 71/25 धारा 137 (2) बीएनएस मे दर्ज किया गया।
थानाधिकारी धमोतर द्वारा घटना के सबंध में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार टीम का गठन किया जाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिग की तलाश प्रारंभ की गयी। गठित टीम द्वारा नाबालिग की दस्तायाब किया गया व दोरान पुछताछ नाबालिग ने अपने साथ नारायणलाल पिता भागीरथ मीणा निवासी छोटामांगया थाना सुहागपुरा जिला प्रतागपढ द्वारा दुष्कर्म करना बताया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त नारायणलाल को आसूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर डिटेन कर पुछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्त नारायणलाल को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त- नारायणलाल पिता भागीरथ मीणा उम्र 19 साल निवासी छोटामांगया थाना सुहागपुरा जिला प्रतागपढ।