Today's News
शादी समारोह में पीने के पानी में दौडा करंट पानी की व्यवस्ता कर रहे फूफाजी आए करंट की चपेट में हुई मौत।
दो मासूम बच्चियों के सिर से उठा बाप का साया।
सिंगोली।ग्राम झांतला निवासी हेमराज पिता मेघराज धाकड़ (35) अपने साले के लड़के मुकेश की शादी में ससुराल ग्राम रघुनाथपुरा आया था खेत पर शादी का टेंट लगा रखा था और वहां भोजन चल रहा था सभी अपने अपने कार्य में व्यस्त थे तो हेमराज पानी की व्यवस्ता करने पीने के पानी के लिए पाइप से पानी भर रहा था तभी अचानक पानी में करंट दौड़ा और यह अचेत होकर गिर गया जहा इसकी मृत्यु हो गई शव को सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए जहां डाक्टरों ने इसे मृत घोषित किया रविवार सुबह पीएम करके शव परिजन को सौंप ।
दो बच्चियों के सिर से उठा बाप का साया।
मृतक हेमराज के दो पुत्रियां हे निकिता व मुस्कान जो नो साल व ग्यारह साल की है