Today's News
डिवाईन संस्कार पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल के जिले में सर्वाधिक बच्चों का हुआ विज्ञान मंथन यात्रा में चयन बच्चे चंडीगड ओर दिल्ली के लिए हुवे रवाना।
सिंगोली।विज्ञान मंथन यात्रा के लिए चयनीत डिवाइन संस्कार पब्लिक स्कूल सिंगोली के विद्यार्थियों का अपने गार्जियन टीचर्स के साथ रविवार शाम को भोपाल के लिए प्रस्थान किया जहाँ से बच्चों को चंडीगड ओर दिल्ली के लिए विज्ञानं एवं प्रोद्योगिकी संस्थान भोपाल द्वारा प्रदेश के चयनित बच्चों के साथ यात्रा कराई जाएगी.. सभी बच्चों को बधाइयां ओर यात्रा मंगलमयी की शुभ कामनाओं के साथ परिजनों ने न्यू बस स्टैंड से विदा किया। ज्ञात रहे प्रदेश मै सबसे ज़्यदा बच्चों का चयन डिवाइन संस्कार पब्लिक स्कूल से हुआ है ये यात्रा इन बच्चों को वैज्ञानिक बनने की प्रथम सीड़ी है ।