81 किलो 440 ग्राम अवैध डोडाचूरा व परिवहन में प्रयुक्त कार को किया जब्त

पैरोल से फरार कुख्यात तस्कर प्रदीप उर्फ डॉक्टर को पुनः मादक पदार्थो की तस्करी
करते किया गिरफ्तार
जब्तशुदा अफिम डोडाचूरा की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रूपये अभियुक्त के कब्जे से 1 लाख 98 हजार रूपये किये जब्त
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में थानाधिकारी छोटीसादडी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.05.2025 को एक स्वीफ्ट गाडी मे कुल 05 कट्टो मे 81 किलो 440 ग्राम डोडाचूरा जब्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरणः- दिनांक 13.05.2025 को उप निरीक्षक नारायण लाल मय जाप्ता सर्कल गस्त कर मौजा रामदेवजी पहुंच नाकाबंदी कर रहे थे। दौरान नाकाबंदी सरहद बरकटी गांव की तरफ से एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार नम्बर आरजे 35 सीए 5810 आती दिखाई दी। जिसको रूकवाने का ईशारा करने पर कार चालक कार को नही रोककर नाकाबंदी स्थल से करीब 20 मीटर की दूरी पर ही रोककर कार से उतरकर भागने हेतु फाटक खोलने लगा जिसको जाप्ता पुलिस द्वारा पकडा व मौके पर स्वीपट कार नम्बर आरजे 35 सीए 5810 मे अवैध वस्तु होने की पूर्ण सम्भावना होने से तलाशी ली गई तो कुल 05 कट्टे में कुल वजन 81 किलो 440 ग्राम अवैध डोडाचूरा भरा होना पाया गया। थानाधिकारी छोटीसादडी द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार डोडाचूरा व कार को जब्त किया गया तथा कार चालक अभियुक्त प्रदीप उर्फ डॉक्टर पिता श्यामलाल पारीक उम्र 45 साल निवासी गाडरियावास थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ को गिरफ्तार किया। प्रकरण संख्या 119/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
विशेष विवरणः- अभियुक्त प्रदीप पारीक थाना कुकडेश्वर जिला नीमच के प्रकरण संख्या 183/2014 धारा 457,380 भादस व 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में सजा होने से कनावटी जैल से पेरोल पर आने के पश्चात फरार चल रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01 प्रदीप पिता श्यामलाल पारीक उम्र 45 साल निवासी गाडरियावास थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ।