प्रतापगढ़

सांसद सीपी जोशी तिरंगा यात्रा में हुए शामिल

शौर्य हमारी पहचान है, ऑपरेशन सिंदूर उसका जीता जागता प्रमाण है – सीपी जोशी

जयपुर / प्रतापगढ़ /। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा सेना का सम्मान और मनोबल बढ़ाने के लिए आज जयपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। भाजपा जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि सांसद सीपी जोशी ने तिरंगा यात्रा के अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने हमारी वीरता की नई परिभाषा लिखी है, अब कोई ताकत हमें झुका नहीं सकती। शौर्य हमारी पहचान है और ऑपरेशन सिंदूर उसका जीता जागता प्रमाण है। सीपी जोशी ने कहा कि भारत पहले जैसा नहीं रहा, अब भारत मुंहतोड़ जवाब देता है, 11 साल पहले जब देश में आतंकी घटनाएं होती थीं तब सिर्फ यही कहा जाता था कि ऐसा नहीं होना चाहिए था, लेकिन अब पहले जैसा नहीं रहा, पुलवामा में हमारे जवानों पर कायराना हमले के कुछ दिनों के अंदर ही हमारे जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक की।पहलगाम हमले के बाद हमने देखा कि हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया, पूरा देश सरकार और सेना के साथ खड़ा है और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button