एनडीपीएस एक्ट में लम्बे समय से फरार अभियुक्त गिरफ्तार

एनडीपीएस एक्ट में लम्बे समय से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध सख्त दण्डात्मक कार्यवाही व वांछित अपराधियो की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत गोपाल लाल हिन्डोनिया वृत्ताधिकारी वृत्त छोटीसादडी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.05 2025 को अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में लम्बे समय से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरणः- दिनांक 17.11.2024 को इंचार्ज थाना निर्भय सिह उनि मय जाप्ता के गश्त के दौरान तीन मुन्डा की तरफ जा रहे थे। चौराहे से 400 मीटर आगे कारूण्डा की तरफ से आने वाले कच्चे रास्ते से एक चौपहिया वाहन की लाइट नजर आई। इस रास्ते पर आवागमन कम होने से वाहन संदिग्ध लगने पर पुलिस टीम ने वाहन को रूकवाने का प्रयास किया तो सफेद कलर की महिन्द्रा पिकअप नम्बर एमपी 14 जीसी 1207 के चालक ने पुलिस को देख कर पिकअप के चालक व परिचालक गाडी को मौके पर ही छोड भाग गये। पुलिस टीम द्वारा पिकअप की तलाशी लेने पर गाडी में 19 कटटो में 372 किलो 115 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा मिला। डोडाचूरा को जब्त कर थाना छोटीसादडी पर प्रकरण संख्या 300/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान वृताधिकारी छोटीसादडी द्वारा किया जा रहा है। प्रकरण में पुर्व में अभियुक्त शेर मोहम्मद उफ शेरा पिता गनी मोहम्मद जाति पिंजारा मुसलमान उम्र 27 साल निवासी वार्ड नम्बर 04 दारू थाना बघाना जिला नीमच को गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में वांछित अभियुक्तों के बारे में वृताधिकारी छोटीसादडी द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.05.2025 को प्रकरण में वांछित अभियुक्त गोविन्दराम सुथार पिता मांगीलाल सुथार निवासी कारूण्डा थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ को डिटेन कर बाद अनुसंधान के गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अन्य अभियुक्तगणों की तलाश जारी है।