तिलस्वां महादेव में ऐरू नदी पर नौका विहार से बढ़ेगा धार्मिक नगरी का आकर्षण।
मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल ने किया नौका विहार का शुभारंभ
सिंगोली। प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री तिलस्वां महादेव में आने वाले शिव भक्तों को ऐरू नदी में नौका विहार करने का मौका मिलेगा, साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी धार्मिक आस्था व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे ।ये बात तिलस्वां महादेव में ऐरु नदी में नाव के शुभारंभ मौके पर विधायक गोपाललाल खंडेलवाल ने कही।
साथ ही कहा यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व का है, बल्कि क्षेत्र के पर्यटन और विकास को भी बढ़ावा देने में मदद करेगा।बुधवार को प्रातः 10 बजे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तिलस्वां महादेव परिसर स्थित एरु नदी के राम घाट पर नाव (बॉट ) का भव्य समारोह आयोजन हुआ।ऐरु नदी में करीब आधा किलोमीटर की यात्रा के लिए 20 यात्रियों की क्षमता वाली नाव का संचालन होगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट्स समेत अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। नाव संचालन के लिए मथुरा-वृंदावन से विशेषज्ञ केवट बंधुओं को बुलाया गया है।
तिलस्वा महादेव राजस्थान, मध्यप्रदेश के साथ अन्य राज्यों से भी शिव भक्तों के आकर्षण का केंद्र है। यहां की ऐरू नदी प्राचीन और पवित्र मानी जाती है। बोटिंग सेवा से क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।फिलहाल बोटिंग शुल्क तय नहीं किया गया है। संबंधित विभाग से नंबर और फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद 2-4 दिनों में इसे व्यावसायिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा। इस से पूर्व मथुरा वृन्दावन के केवट बंधुओं का माला साफा पहना कर बॉट की शुभारम्भ किया।इस मौके पर विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल,महंत पूर्णा शंकर पाराशर, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा, ए एस आई नरेश सुखवाल, ग्राम विकास अधिकारी छुटन शर्मा,भाजपा नेता शांति लाल जोशी,मनोज खंडेलवाल,श्याम लाल अहीर, घनश्याम पाराशर,भवानी राम अहीर, गोपाललाल अहीर, राकेश वैष्णव, राजू गांग,जगदीश पूरी, उमाशंकर वैष्णव, पिंटू शर्मा,संदीप शर्मा, कुशल शर्मा,गिरधर पाराशर,राजेंद्र सिँह,लादू अहीर,गणेश पटेल, नाथू रेगर, हिरा लाल भील आदि लोग उपस्थित रहे।