जिलाधीश से ज्ञापन सौंप मांग की है कि कल्याणपुरा को ग्राम पंचायत गाडरीयावास में यथावत रखा जावे

कल्याणपुरा को गाडरियावास ग्राम पंचायत से दास का गुड़ा ग्राम पंचायत में शामिल करने पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति,
जिलाधीश को दिया ज्ञापन
प्रतापगढ़ / धरियावद तहसील की गाडरीयावास ग्राम पंचायत के कल्याणपुरा के ग्रामीणों ने आज जिलाधीश को ज्ञापन देकर कल्याणपुरा गांव को नवीन ग्राम पंचायत दास का गुड़ा में शामिल करने पर आपत्ति जताई ।
ग्रामीणों ने किसान मोर्चा के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह झाला , लाखेश्वर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामलाल मीणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष धरियावद ग्रामीण प्रताप चौधरी, गाडरियावास सरपंच गौतम लाल मीणा, गणपत सिंह राणावत कल्याणपुरा एवं पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल विजयवर्गीय के नेतृत्व में कल्याणपुरा ग्राम के निवासी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां पर इन्होंने जिलाधीश के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन देखकर आपत्ति जताई ।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने जिलाधीश को अवगत कराया कि नवीन ग्राम पंचायत दास का गुड़ा से कल्याणपुरा की दूरी 5 किलोमीटर दूर होकर घने जंगल पहाड़ी क्षेत्र में पड़ता है, जहां पर आने-जाने के लिए कोई साधन और सुगमता नहीं है जबकि कल्याणपुरा से गाडरियावास सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।
कल्याणपुरा ग्राम से नवीन ग्राम पंचायत दास का गुड़ा की दूरी अधिक होने पर ग्राम वासियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से वंचित होना पड़ेगा साथ ही भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में जिलाधीश से मांग की है कि कल्याणपुरा को ग्राम पंचायत गाडरीयावास में यथावत रखा जावे ताकि सभी ग्राम वासियों को सुगमता रहे ।
उन्होंने अपने ज्ञापन में जिलाधीश को अवगत कराया कि अगर उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाकर आगामी पंचायत चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी ।
ग्रामीणों ने इस ज्ञापन की प्रति राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत एवं धरियावद विधानसभा विधायक प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा को भी प्रेषित की है।