रूपये डबल करने का झांसा देकर लोगों से धोखाधडी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार 4 लाख 33 हजार रूपये बरामद

रूपये डबल करने का झांसा देकर लोगों से धोखाधडी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
4 लाख 33 हजार रूपये बरामद
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्रीमान विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों कि धर पकड़ मे थानाधिकारी प्रतापगढ दीपक बंजारा की टीम द्वारा दिनांक 04.06.2025 को लोगों को रूपये डबल करने का झांसा देकर लोगों से धोखाधडी करने के मामले में अभियुक्त असलम मल पिता दुल्हे खां मुसलमान उम्र 35 साल निवासी मोखमपुरा थाना हथुनिया गिरफ्तार एवं माल मशरूका 04 लाख 33000 हजार रूपयों को जब्त किया गया।
घटना विवरण: दिनांक 03.06.2025 को प्रार्थी अनिल पिता बादरमल आंजना उम्र 41 साल निवासी केसुन्दा थाना छोटीसादडी ने रिपोर्ट पेश की कि मेरे मिलने वाले उंकारलाल ने बताया की असलम पिता दुले खां मल जाति मुसलमान निवासी मोखमपुरा वाला रूपये लेकर डबल करता है और उंकारलाल ने मुझे असलम मल से मिलवाया तो मुझे असलम ने कहा की कोई दिक्कत वाली बात नहीं है आप तो मुझे रूपये दो मैं अभी थोडी देर में डबल करके आपको लाकर दूंगा। जिस पर प्रार्थी अनिल आंजना के पास असलम मल का फोन आया व कहा कि आप तो पांच लाख रूपये लाकर दो मैं डबल करके देता हु तथा प्रार्थी को मंदसौर रोड निर्माणाधीन बाईपास पर बुलाया। जिस पर प्रार्थी अनिल आंजना दिनांक 02.06.2025 को मंदसौर रोड निर्माणाधीन बाईपास पर पांच लाख रूपये लेकर गया। जहां असलम मल प्रकाश प्रजापत मिले जिन्होनें प्रार्थी से पांच लाख रूपये डबल करने के लिए व कहा कि आप यही रूको हम अभी आपके पैसे डबल करके लाकर देते हैं। उसके बाद असलम मल व प्रकाश प्रजापत पैसे लेकर फरार हो गये। वगैरा रिपोर्ट पर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 257/2025 धारा 316(2), 318 (4) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।
टीम द्वारा कार्यवाहीः दिनांक 04.06.2025 को पुलिस अधीक्षक विनीत
कुमार बसंल के निर्देशानुसार थानाधिकारी दीपक बंजारा के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर अभियुक्तगण की तकनीकी साक्ष्य व आसूचना आसुचना संकलन कर काफी तलाश की जाकर अभियुक्त असलम मल पिता दुल्हे खां मुसलमान निवासी मोखमपुरा थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई तो अभियुक्त असलम मल ने बताया कि मैं व मेरे साथी लोगों को रूपये डबल करने का झांसा देकर लोगों से रूपये हडप लेते है। दिनांक 02.06.2025 को मैने व मेरे साथी प्रकाश प्रजापत ने केसुन्दा निवासी अनिल आंजना से पांच लाख रूपये डबल करने के लिए अनिल आंजना को झांसा देकर लिये थे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त असलम मल के कब्जे से रूपये 4,33,000 हजार रूपये जप्त किये गये। प्रकरण में अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त- असलम मल पिता दुल्हे खां मुसलमान उम्र 35 साल निवासी मोखमपुरा थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ।