निंबाहेड़ा में आयोजित भारत विकास परिषद की प्रांतीय कार्यशाला में प्रतापगढ़ शाखा की टीम ने भाग लिया

प्रतापगढ़। श्री राम सेवा संस्थान गौशाला एवं संस्कार आश्रम में भारत विकास परिषद की एक महत्वपूर्ण प्रांतीय कार्यशाला और शाखा दायित्व ग्रहण समारोह में प्रतापगढ़ शाखा की टीम ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में परिषद के प्रांतीय संगठन सचिव सुधीर वोरा और प्रतापगढ़ शाखा के अध्यक्ष जाकिर हुसैन हकीम के कुशल नेतृत्व में प्रतापगढ़ के विभिन्न संयोजकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ‘सेवा’, ‘संस्कार’, ‘पर्यावरण’, ‘संपर्क’ और ‘महिला सहभागिता’ जैसे राष्ट्र निर्माण के महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा करना था।
परिषद द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रांतीय संगठन सचिव सुधीर वोरा ने तृतीय d सत्र को संबोधित करते हुए संगठन की समूह चर्चा शाखा का प्रभावी कार्यसंचालन,समन्वय बीवीपी एप्प का प्रभावी उपयोग, शाखा स्तर पर वित्तीय प्रबंधन बुक कीपिंग रिकॉर्ड,बजट बैलेंस शीट तैयार करना, भावी कार्यकर्ता की पहचान बिंदुओं को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया।
को संबोधित करते हुए इन विषयों पर प्रकाश डाला
इस अवसर पर संस्कार के संयोजक महेश व्यास, सेवा के संयोजक डॉ. आलोक यादव, पर्यावरण के संयोजक राकेश सोनी, महिला सहभागिता संयोजिका हंसा लबाना, विकास मित्र रेखा वोरा, विकास मित्र शकीला हुसैन हकीम, सदस्य रूबी यादव सहित कई अन्य सदस्यों ने अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। कार्यक्रम ने परिषद के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और सामाजिक कार्यों को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में कार्य किया।
इस अवसर पर प्रतापगढ़ के पर्यावरण संयोजक राकेश सोनी ,संस्कार संयोजक महेश व्यास सेवा संयोजक, डॉक्टर आलोक यादव महिला सहभागिता संयोजक हंसा लबाना ने अपने प्रकल्प की कार्ययोजना प्रांत के सम्मुख रखी एवं वर्ष भर होने वाली गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
वोरा और शकीला को विकास मित्र मिला का सम्मान :-
निंबाहेड़ा में आयोजित भारत विकास परिषद की प्रांतीय कार्यशाला में रेखा वोरा महिला विकास मित्र और शकीला हुसैन हकीम महिला विकास मित्र को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, यह सम्मान उनके समर्पण और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है, जिससे अन्य सदस्यों को भी प्रेरणा मिली।
गौ सेवा में अग्रणी भूमिका :-
सुधीर वोरा और जाकिर हुसैन के कुशल नेतृत्व में, प्रतापगढ़ की टीम ने निंबाहेड़ा में श्री राम सेवा संस्थान गौशाला में गायों को चारा डालकर गौ सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया. यह पहल भारत विकास परिषद के ‘सेवा’ और ‘पर्यावरण’ जैसे मुख्य उद्देश्यों के अनुरूप थी. टीम ने इस पुनीत कार्य में सक्रिय रूप से भाग लेकर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया, जिससे गौशाला में उपस्थित सभी सदस्यों को प्रेरणा मिली।