मंडी से बिना टेक्स चुकाए ले जाया जा रहा गेहूं व रायड़ा पकड़ा मंडी ने वसूला 5 गुना जुर्माना, व्यापारियों में मचा हड़कंप।
बिना अनुज्ञा पत्र के राजस्थान जा रहे दो ट्रक जप्त,
सिंगोली। से राजस्थान ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे गेहूं पर मंडी
प्रशासन ने बिना अनुज्ञा पत्र के राजस्थान की ओर ले जाए जा रहे गेहूं व रायड़े से भरे ट्रक को मंडी प्रशासन ने जप्त किया है।
मंगलवार को एसडीएम प्रीति संघवी नाहर के निर्देशन में मंडी निरीक्षक समीरदास के नेतृत्व में सिंगोली मंडी प्रशासन ने बिना अनुज्ञा पत्र के राजस्थान की ओर मिनी ट्रक MP 14 GB 6081 में भरकर ले जाए जा रहे 60 क्विंटल गेहूं जिस के व्यापारी फर्म कैलाश पिता मोहनलाल जैन
व दूसरी ट्रक RJ 06 GA 7997 में 2580 क्विंटल रायड़ा व्यापारी फर्म भगवान लाला मोहन लाल
को जप्त किया तथा मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रक को रुकवाकर निरीक्षण के तौर पर चालक से माल का अनुज्ञा पत्र मागा चालक ने अनुज्ञा होने से इनकार किया। उसने बताया कि गेहूं फर्म कैलाश मोहनलाल जैन का है। इस पर व्यापारी को तलब कर दस्तावेज मांगे गए। उपलब्ध नहीं कराने पर 5 गुना मंडी टेक्स के रूप में 8200/-रुपए का जुर्माना दूसरे व्यापारी फर्म से 59000 रुपए का जुर्माना लगाकर प्रशासन ने टेक्स वसूल किया है।
इस संबंध में मंडी निरीक्षक समीरदास ने बताया कि लगातार टेक्स चोरी कर उपज लाने ले जाने की जानकारी मिल रही थी। जिसे उच्च धिकारियों के मार्गदर्शन में रूटीन चेक अभियान के तहत निरीक्षण परीक्षण करने के दौरान दोनों गाड़ियों में टेक्स चोरी होना पाया गया
,इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में गोपाल राठौर सहायक उप निरीक्षक कृषि उपज मंडी जावद, सुरक्षाकर्मी राहुल सोनी, राहुल टेलर आदि की महत्वपूर्व भूमिका रही।