प्रतापगढ़ के एमजी रोड के पास व आरएसईबी के पास स्थित व्यावसायिक भूखंडों में से चार व्यावसायिक भूखंड को किया कुर्क

प्रतापगढ़ के एमजी रोड के पास व आरएसईबी के पास स्थित व्यावसायिक भूखंडों में से चार व्यावसायिक भूखंड को किया कुर्क
प्रतापगढ़। न्यायालय कलक्टर मुद्रांक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग बांसवाड़ा के निर्णय की पालना में उप पंजीयक प्रतापगढ़ मय टीम द्वारा शहर प्रतापगढ़ के एमजी रोड के पास व आरएसईबी के पास स्थित व्यावसायिक भूखंडों में से चार व्यावसायिक भूखंड जो सचिन तड़वेचा पिता शांतिलाल तड़वेचा निवासी प्रतापगढ़ व मोहम्मद सलीम पिता नूर मोहम्मद निवासी गोरबेड़ी जिला मंदसौर और सैयद मजहर अली अजहर अली पिता मुक्तियार अली प्रतापगढ़ के द्वारा क्रय किए गए थे, को कुर्क कर उप पंजीयन प्रतापगढ़ के कब्जे में लिया गया है।
इस दौरान उप पंजीयन उज्जवल जैन ने बताया कि उक्त संपत्ति भविष्य में नहीं हस्तांतरित की जा सकती है और न ही बेचान।
मौके पर उप पंजीयन उज्जवल जैन गिरदावर वीरेंद्र कुमार, सूचना सहायक अमृत खराड़ी, देवेंद्र सिंह कुमावत तथा वाहन चालक रोशन मौजूद रहे।