Today's News

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल सहित जिलें के वरिष्ट पुलिस अधिकारियों द्वारा जिलें के पुलिस थानों का औचक निरीक्षण।

सिंगोली। 1- पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिला पुलिस बल नीमच के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा देर रात्रि पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण

2- एसपी श्री अंकित जायसवाल द्वारा पुलिस थाना बघाना का किया औचक निरीक्षण

3- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया द्वारा पुलिस थाना जीरन का किया औचक निरीक्षण।

4- नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान द्वारा पुलिस थाना नीमच केंट, पुलिस थाना नीमच सिटी, पुलिस थाना बघाना एवं पुलिस थाना जीरन का किया औचक निरीक्षण।

5- प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद सुश्री निकीता सिंह द्वारा पुलिस थाना जावद, पुलिस थाना रतनगढ़ एवं पुलिस थाना सिंगोली का किया औचक निरीक्षण।

6- अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा श्रीमति साहेबा अंसारी द्वारा पुलिस थाना मनासा, पुलिस थाना कुकडेंश्वर एवं पुलिस थाना रामपुरा का का किया औचक निरीक्षण।

7- निरीक्षण के दौरान महत्वपूर्ण रजिस्टरों, हवालात, मालखाना, सीसीटीवी सिस्टम, रात्रि गश्त, बीट/माइक्रोबीट पुस्तकें, निगरानी सूची, गुंडा रजिस्टर, सहित अन्य अभिलेखों का परीक्षण।

8- निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जिलों में कानून व्यवस्था की मजबूती एवं पुलिसिंग की गुणवत्ता में सुधार हेतु सभी जिला पुलिस अधीक्षकांें को दिनांक 14-15 जुन 2025 की मध्यरात्रि पुलिस अधीक्षक सहित जिलें के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जिलें के पुलिस थानों का आकस्मिक निरीक्षण करने संबंधी दिशा निर्देश दिये गये है। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल सहित जिलें के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा जिलें के सभी पुलिस थानों का औचक निरीक्षण किया गया।

*जिलें में कानून व्यवस्था की मजबूती एवं पुलिसिंग की गुणवत्ता में सुधार हेतु दिनांक 14-15 जून की मध्यरात्रि पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा पुलिस थाना बघाना का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान हवालात चैक कर हवालात में साफ-सफाई रखने, हवालातों के रोशनदान को बंद करने, हवालात के अन्दर बने शौचालय की साफ-सफाई, थानंे में लगे सीसीटीवी कैमरोें को लगातार चालु रखने, सीसीटीवी कैमरों का बेकअप सिस्टम बेहतर रखने, सीसीटीवी कैमरो में किसी प्रकार की समस्या आने पर त्वरित रुप से वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराया जाने संबंधी निर्देश दिये गयें। निरीक्षण के दौरान एसपी श्री अंकित जायसवाल द्वारा अपराध रजिस्टर, वारंट तामीली, एमएलसी रजिस्टर, गुण्डा, एचएस फाईल स्थाई वारंट फाईल का अवलोकन कर निरीक्षण किया जाकर थाना प्रभारी बघाना को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें।*

*अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया द्वारा पुलिस थाना जीरन, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान द्वारा पुलिस थाना नीमच केंट, पुलिस थाना नीमच सिटी, पुलिस थाना बघाना एवं पुलिस थाना जीरन, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद सुश्री निकीता सिंह द्वारा पुलिस थाना जावद, पुलिस थाना रतनगढ़ एवं पुलिस थाना सिंगोली तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा श्रीमति साहेबा अंसारी द्वारा पुलिस थाना मनासा, पुलिस थाना कुकडेंश्वर एवं पुलिस थाना रामपुरा का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण रजिस्टरों, हवालात, मालखाना, सीसीटीवी सिस्टम, रात्रि गश्त, बीट/माइक्रोबीट पुस्तकें, निगरानी सूची, गुंडा रजिस्टर, सहित अन्य अभिलेखों का परीक्षण कर संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button