284 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी का परिवहन करते हुए अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड अभियान के तहत परबत सिंह अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं गजेन्द्र सिंह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में थाना प्रतापगढ के लक्ष्मणलाल द्वारा नाकाबंदी के दौरान अभियुक्त जावेद खान पिता हमीद खान पठान निवासी बाराखेडा थाना पिपलोदा के कब्जे से अवैध 284 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी जब्त कर अभियुक्त जावेद खान को गिरफ्तार कर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 289/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया।
घटना विवरणः दिनांक 17.06.2025 को लक्ष्मणलाल मय टीम द्वारा अरनोद रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाईकिल हिरो स्पलेण्डर प्लस नम्बर एम.पी. 43 ई.जे. 6934 के चालक जावेद खान पिता हमीद खान पठान निवासी बाराखेडा थाना पिपलोदा को रोक जाकर तलाशी लेने पर उसके पास अवैध मादक पदार्थ 284 ग्राम एमडी मिली। जिसके बारे में लक्ष्मणलाल द्वारा पुलिस पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार अभियुक्त जावेद खान को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ एमडी एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। थाना प्रतापगढ पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त – जावेद खान पिता हमीद खान पठान उम्र 32 साल निवासी बाराखेडा थाना पिपलोदा जिला रतलाम।