वार्ड 5 में रहवासियों के घर में घुसा गंदा पानी ,,आक्रोशित होकर नगर परिषद की कच्ची नाली को बंद करवाया,,,
ठेकेदार व इंजीनियर की गलती को छुपाने के लिए नाली को गली में मोड़ा
सिंगोली वार्ड 5 के रहवासियों के सब्र का उस समय बांध टूट गया जब उनके घरों में नालियों का गंदा पानी घरों में चला गया ओर चारों ओर गंदगी हो गई ,,, वार्ड 5 जिसके पार्षद ओर नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जेन भाया का वार्ड हे ओर टॉकीज गली में काफी समय से समस्याओं का सामना वार्ड वासियों को करना पड़ रहा था उन्होंने कई बार नगर परिषद में जाकर समस्या को बताया, अध्यक्ष को बताया फिर भी समस्या हल नहीं हुई और गुरुवार को दिनभर हो रही बारिश से जब गंदा पानी घरों में चला गया तो नगर परिषद के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नाली बनाने लगे लेकिन रहवासी उस समय ओर ज्यादा आक्रोशित हो गए जब नाली का ना कोई लेवल बनाया गया ओर ना ही उसका मापदंड तय किया गया हे ठेकेदार व इंजीनियर की गलती को छुपाने के लिए नाली को गली में मोड़ने
ओर उसको खोदकर के नाली बनाने लगे
,,लेकिन वार्डवासी मौके पर पहुंचे और उस खोदी गई नाली को पुनः बंद करवाया ओर बोले कि अध्यक्ष महोदय यहां आकर देखे कि वार्डवासी कितनी समस्याओं का सामना कर रहे हे ओर नाली बनाने के लिए ना कोई लेवल देख रहे ओर ना कोई मापदंड सिर्फ बनाकर के इति श्री करना चाह रहे हे इससे ओर ज्यादा हमें परेशानी होगी ,,अगर समय पर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बरसात में हमें ओर ज्यादा परेशान होना पड़ेगा समय पर ध्यान देकर समस्या का हल करे वरना हमें आंदोलन करना पड़ेगा ,,,