बाल श्रम के खिलाफ प्रतापगढ़ में बड़ी कार्रवाई: पुलिस और गायत्री सेवा संस्थान ने 5 बच्चों को कराया मुक्त, 3 नियोक्ताओं पर केस दर्ज

बाल श्रम के खिलाफ प्रतापगढ़ में बड़ी कार्रवाई: पुलिस और गायत्री सेवा संस्थान ने 5 बच्चों को कराया मुक्त, 3 नियोक्ताओं पर केस दर्ज
प्रतापगढ़। जिले में बाल श्रम के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत आज एक बड़ी कार्रवाई की गई। प्रतापगढ़ और घंटाली पुलिस थाना ने गायत्री सेवा संस्थान और चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम के साथ मिलकर 5 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया।
कार्रवाई के दौरान घंटाली में देव किराणा स्टोर और आशापूरा ऑटो गैराज से, तथा प्रतापगढ़ में माधव एजेंसी और अवंतिका होटल से बच्चों को मुक्त कराया गया। सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें शेल्टर होम में भेजा गया।
पुलिस ने तीन नियोक्ताओं राजमल (घंटाली), ईश्वर प्रजापत (अवंतिका होटल) और मोहनलाल टांक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर जून माह में चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।
गायत्री सेवा संस्थान के जिला प्रभारी रामचंद्र मेघवाल ने बताया कि 1 जून से अब तक 25 से अधिक बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया जा चुका है। इस दौरान 13 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। यह अभियान 30 जून 2025 तक चलेगा।
राजस्थान बाल आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. शैलेंद्र पंड्या ने ऑनलाइन बैठक में इस अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी से यह अभियान सफल होगा। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे बाल श्रम की सूचना पुलिस या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दें।