राजस्व मंत्री एवं सांसद जोशी ने किया निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण

राजस्व मंत्री एवं सांसद जोशी ने किया निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण
प्रतापगढ़ । प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी ने प्रतापगढ़ में निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय के कैंपस के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया ।
भाजपा जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि मंत्री हेमंत मीणा एवं सांसद सीपी जोशी ने लोहारिया रोड पर निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय के कैंपस के निर्माण का निरीक्षण कर इसकी
कार्य प्रगति व गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
यह केंद्रीय विद्यालय आने वाली पीढियां की आकांक्षाओं , सपनों और संकल्पों का केंद्र बनेगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत, प्रधान रमेश मीणा, विधानसभा संयोजक रितेश सोमानी, मंडल अध्यक्ष उत्सव जैन, शुभम शर्मा, हार्दिक छोरिया, संजय बैसला, अमित जैन , रमेश गोपावत , वर्दीचंद धाकड़ सरपंच रामलाल मीणा, सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।