पुलिस जीप को अपने पास आता देख घबराकर सडक पर बंदुक को फेंक कर खेतो में भाग गया अभियुक्त

एक नाल टोपीदार बंदुक को किया जब्त
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में परबतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ व गोपाल लाल हिन्डोनिया वृत्ताधिकारी वृत्त छोटीसादडी के मार्गदर्शन में प्रवीण टांक थानाधिकारी छोटीसादडी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.06.202 को एक नाल टोपीदार बन्दुक को जब्त किया गया।
घटना विवरणः- दिनांक 23.06.2025 को धुलेश्वर मय जाप्ता को बरवाडा पिथलवड फंटे पर संध्याकालिन गश्त के दौरान पिथलवडी की तरफ से मेहरबान पिता रफीक मोहम्मद दत्तक पुत्र सददीक मोहम्मद उम्र 33 साल निवासी पिथलवडी कला थाना छोटीसादडी अपने हाथ मे एक बंदुक लिए हुए आते दिखाई दिया जो पुलिस जीप को अपने पास आता हुआ देखकर घबराकर सडक पर बंदुक को फेंक कर खेतो की तरफ भाग गया। पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा किया गया परं अभियुक्त फरार हो गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर फेंकी गई टोपीदार एक नाल बन्दुक को जब्त किया गया। थाना छोटीसादडी पर प्रकरण दर्ज कर अभियुक्त की तलाश जारी है।