आपातकाल का काला दिवस

भाजपा द्वारा लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान आज
प्रतापगढ़।भारतीय जनता पार्टी प्रतापगढ़ द्वारा बुधवार को पार्टी के जिला कार्यालय अरनोद रोड पर आपातकाल के दौरान जेल में रहे लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया जाएगा ।
लोकतंत्र सेनानियों, पार्टी के वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह एवं विचार गोष्ठी प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी एवं पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हैया लाल मीणा के मुख्य आतिथ्य तथा भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत की अध्यक्षता एवं सभापति रामकन्या गुर्जर के विशिष्ठ आतिथ्य में में आयोजित होगा ।
कार्यक्रम संयोजक रितेश सोमानी एवं जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि उक्त सम्मान समारोह पार्टी के जिला कार्यालय पर कल 25 जून दोपहर 2:00 बजे आयोजित होगा ।
समारोह में लोकतंत्र सेनानियों एवं पार्टी के वरिष्ठ जनों का राजस्व मंत्री हेमंत मीणा एवं सांसद सीपी जोशी तथा अतिथियों द्वारा सम्मानित कर उनके द्वारा संगठन हित में किए गए कार्यों को याद किया जाएगा । इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में आपातकाल के समय की घटनाओं से कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों को अवगत कराया जाएगा ।
भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत ने जिले के सभी पदाधिकारीयों , जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर लोकतंत्र सेनानियों के प्रति सम्मान प्रकट करने की अपील की है ।