SBI के 70वें स्थापना दिवस पर SBI M.G. रोङ शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का किया आयोजन

SBI के 70वें स्थापना दिवस पर SBI M.G. रोङ शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का किया आयोजन
प्रतापगढ़। भारतीय स्टेट बैंक की 70 वे स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा एम जी रोड प्रतापगढ़ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय के सहयोग से शाखा परिसर में रखा गया उक्त शिविर गिरीश परिहार मुख्य प्रबंधक के मार्ग दर्शन में आयोजन किया इसके अंतर्गत बैंक कर्मियों के साथ-साथ आम जन ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया इसमें कई ऐसे भी है जिन्होंने प्रथम बार रक्तदान किया इसके साथ ही महिलाओं की भी भागीदारी रही मुख्यतः बैंक कर्मियों में सुनील कटलाना यशवेंद्र सिंह अविनाश विजय सुयश सोनी किशोर सिंह अरविंद महेश झाड़ावत डॉ आलोक यादव प्रतीक देव डॉ हिमांगी सोनी लीड बैंक ऑफिसर सुदेश भदौरिया,BOB, एस सी वर्मा वर्षा वर्मा के साथ ही आम जनता द्वारा रक्त दान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ ब्लड बैंक की टीम डॉक्टर दिलीप ईश्वर मेघवाल सुभाष मीणा गोपाल पाटीदार इम्तियाज हुसैन के साथ ही प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धीरज सेन व
पूर्व शाखा प्रबंधक डी डी सिंह राणावत एवं उत्सव जैन , जितेश सोनी द्वारा भी उक्त शिविर का अवलोकन किया गया। रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया अंत में शाखा प्रबंधक और जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ती पत्र और पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया अंत में पधारे हुए सभी अतिथियों और जिन्होंने भी परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया और सभी रक्त दाताओं का उप प्रबंधक सुनील कतलाना द्वारा आभार व्यक्त किया गया।