प्राइवेट स्कूलों की मनमानी प्रतापगढ़ जिले में क्यों बढ़ रही वहीं एक प्राइवेट स्कूल पर किया बदमाशों ने हमला
स्कूल संचालक पर जान लेवा हमले के फिराक से घुसे बदमाश

स्कूल संचालक पर जान लेवा हमले के फिराक से घुसे बदमाश
प्रतापगढ़। जिले के थड़ा में जो कि जिला मुख्यालय के निकट निजी संस्था नालंदा एकेडमी में संचालक के ऊपर जान लेवा हमला करने की फिराक में 6/7 युवक रात्रि में 8.30 बजे संस्था में घुसे युवकों को स्कूल में संचालक नहीं मिलने पर नालंदा एकेडमी के प्रधानाचार्य प्रकाश सुथार और साथी के साथ मार पीट करी व संचालक को मारने की धमकी दी।
जिसकी जानकारी प्रकाश चंद्र सुथार ने संचालक राकेश पाटीदार को दी जिसके बाद संचालक राकेश पाटीदार ने रठांजना थाने में जा कर नाम जद रिपोर्ट दर्ज करवाई।
डायरेक्टर राकेश पाटीदार ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि दिशा एकेडमी के संचालक रौनक पाटीदार ने मुझे पर हमला करने के नियत से स्कूल में घुसा लेकिन में स्कूल के काम से रठांजना होने के कारण स्कूल में नहीं मिला ओर स्कूल में प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र सुथार मौजूद थे जिसके साथ मारपीट की।