प्रतापगढ़

कुख्यात अपराधी सलमान को हथियार उपलब्ध कराने वाले तीन अभियुक्त गिरतार 

कुख्यात अपराधी सलमान को हथियार उपलब्ध कराने वाले तीन अभियुक्तो को किया गिरतार

प्रतापगढ़। पुलिस महानिदेशक राजस्थान जयपुर द्वारा अवैध हथियार तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में परबत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ के मार्गदर्शन में एजीटीएफ टीम एंव प्रवीण टांक थानाधिकारी छोटीसादडी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कुख्यात अपराधी सलमान को हथियार उपलब्ध कराने वाले तीन अभियुक्तगण कुंवरपालसिंह उर्फ किशनपाल उर्फ केपी, धीरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया।

घटना विवरण:- 28.06.2025 को थानाधिकारी प्रवीण टांक पुनि द्वारा राकेश पिता कचरूलाल राठौर जाति तेली निवासी मालपुरा बाजार गंगधार थाना गंगधार जिला झालावाड़ राज. को एक ऑटोमेटिक देशी पिस्टल, दो खाली मेगजीन के साथ गिरफ्तार किया था तथा राकेश की सुचना पर सलमान पिता शेरखान निवासी नागदा को गिरफ्तार कर उससे अवैध भारी मात्रा मे असलाह जिसमे देशी विदेशी हथियार व भारी मात्रा मे जिन्दा कारतुस बरामद किये गये थे। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार हथियारो की सप्लाई करने वाले अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। दिनांक 04.07.2025 को एजीटीएफ टीम व छोटीसादडी पुलिस टीम द्वारा हथियारो को सप्लाई करने वाले कुख्यात अपराधी जितेन्द्र सिंह उर्फ जितु बिलोनी निवासी बिलानी थाना कंचनपुर जिला धोलपुर को धोलपुर से व कुवंरपालसिंह उर्फ किशनपालसिंह पिता द्वारिका प्रसाद जाति लोदी राजपूत उम्र 35 साल निवासी रानी अवन्ती बाई कॉलानी थाना कोतवाली नगर एटा जिला एटा मध्यप्रदेश तथा धीरेन्द्रसिंह पिता राधेश्याम जाति लोदी राजपूत निवासी नगला जईया थाना एका जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश को एटा जिला एटा मध्यप्रदेश से अवेध हथियारो को राकेश और सलमान को पहुंचाने पर गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात आया है कि जितेन्द्र सिंह उर्फ जितु बिलोनी थाना कंचनपुर जिला धोलपुर का नामी बदमाश है तथा पहले भी हथियारो के साथ गिरफ्तार हो चुका है व हाल ही में हत्या के प्रकरण में जैल से बाहर आया था और जैल से बाहर आने के बाद दिल्ली मे फिर से हथियारो के साथ पकडा गया था तथा जितेन्द्र सिंह पुर्व में भी राकेश के साथ अवेध हथियारों के सप्लाई करते हुवे गिरफ्तार हो चुका है। प्रकरण में जांच पुछताछ व अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार आरोपी- 01. कुवंरपालसिंह उर्फ किशनपालसिंह पिता द्वारिका प्रसाद जाति लोदी राजपूत उम्र 35 साल निवासीरानी अवन्ती बाई कॉलानी थाना कोतवाली नगर एटा जिला एटा मध्यप्रदेश 02. धीरेन्द्रसिंह पिता राधेश्याम जाति लोदी राजपूत निवासी नगला जईया थाना एका जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश 3. 03. जितेन्द्रसिंह पिता सोबरनसिंह उम्र 44 साल जाति राजपूत निवासी बिलोनी थाना कंचनपुर जिला धोलपुर को धोलपुर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button