Today's News
सिंगोली/रतनगढ कोटवार संघ ने वर्दी की राशी खाते में जमा कराने के लिए तहसीलदार को दिया ज्ञापन।
सिंगोली:- रतनगढ़ सिंगोली कोटवारो ने सयुक्त रूप से शासन द्वारा कोटवारो को मिलने वाली वर्दी लेने में असमर्थता जताते हुए तहसील कार्यालय पर कलेक्टर महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें निवेदन कर बताया गया है कि कलेक्टर महोदय जिला नीमच म०प्र० का पत्र क्रमांक 397 के अनुसार तहसील से जिस वर्दी वितरण का आदेश है हम सभी सिंगोली व रतनगढ़ के कोटवार उस वर्दी की गुणवक्ता सही नहीं होने के कारण विरोध करते है व इस प्रकार की वर्दी व अन्य सामग्री ग्रहण करने में हम असमर्थ है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि हमें वित्तिय वर्ष 2023-24 के अनुसार वर्दी मय सामग्री राशि सभी कोटवारो के खाते में जमा करवाने की कृपा करे।
ज्ञापन देने के दौरान
रतनगढ़ सिंगोली समस्त कोटवार उपस्थित थे!