फर्जी एनसीबी अधिकारी बनकर रूपये ठगने के मामले मे एक आरोपी को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशानुसार चलाये जा रहे वांछित अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत बनवारी लाल मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं हेरंभ जोशी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ तेजकरण सिंह चारण पुनि० की टीम द्वारा दिनांक 16.06.2024 को थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 226/2024 धारा 388,419,420,406,467,468,471 भादस में वांछित चल रहे अभियुक्त राकेश पिता मांगीलाल थालोर उम्र 32 साल निवासी बकवास थाना खुनखूना जिला डीडवाना हाल संतोषी नगर पुलिस थाना डीडवाना को गिरफ्तार किया गया है।
टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः दिनांक 09.05.2024 को प्रार्थी ने प्रकरण दर्ज करवाया कि नवम्बर 2023 में राकेश पिता मांगीलाल टालोर निवासी डीडवाना मुझे प्रतापगढ कोर्ट में मिला ओर कहा कि तेरे भाई का एनडीपीएस के एक प्रकरण में मादक पदार्थ लेन देन में नाम आया है और राकेश ने कहा कि लोग झूठा भी नाम लिखवा देते है एक बार नाम आने के बाद जेल जाना ही पडता है। और मेरा उस मामले के अनुसंधान अधिकारी से मेरे अच्छे सम्बन्ध है। मैं उनसे मिलकर तुम्हारे भाई का नाम हटवा सकता हूँ। आरोपी राकेश ने प्रार्थी को एनडीपीएस के झूठे मामलें में नाम आने का कहकर डराकर उसके साथ धोखाधडी कर उससे 18,00000 रूपये अठारह लाख रूपये ऐंठ लिये। वगैरा पर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 226/2024 धारा 388,419,420,406,467,468,471 भादस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। दौरान अनुसंधान प्रकरण में वांछित चल रहे अभियुक्त राकेश पिता मांगीलाल थालोर उम्र 32 साल निवासी बकवास थाना खुनखूना जिला डीडवाना हाल संतोषी नगर पुलिस थाना डीडवाना को दिनांक 16.06.2024 को गिरफ्तार कर दिनांक 17.06 2024 को न्यायालय में पेश किया जाकर दिनांक 21.06.2024 तक पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। प्रकरण में अभियुक्त से गहन पुछताछ व अनुसंधान जारी है।
गिरफ़्तार आरोपी: 01 राकेश पिता मांगीलाल थालोर उम्र 32 साल निवासी बकवास थाना खुनखूना जिला डीडवाना हाल संतोषी नगर पुलिस थाना डीडवाना।