जिले में बच्चों का हुआ विज्ञान मंथन यात्रा में चयन सबसे ज्यादा बच्चे डिवाइन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगोली से।
सिंगोली -नगर की अग्रणीय संस्था डिवाईंन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल के जिले में सर्वाधिक 17 विद्यार्थियों का चयन विज्ञान मंथन यात्रा के लिए हुआ है l प्रदेश के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करना,देश की प्रमुख प्रयोगशालाओं का अवलोकन एवं प्रसिद्ध वैज्ञानिकों के साथ संवाद का सुनहरा अवसर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है l यह यात्रा 21 अप्रैल से 27 अप्रैल के लिए प्रस्तावित है l जिसमें कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को नई दिल्ली और कक्षा -11वीं -12 वीं के विद्यार्थियों को चंडीगढ़ भ्रमण हेतु ले जाया जाएगा l जिसमें आदिश मेहता,अदिती धाकड़,भव्या गाँधी,बोधित गाँधी,ईवा जैन, खुशी पारीक,काव्यांश भंडारी,श्रेया विश्वास,निरमा धाकड़, स्नेहा गुप्ता,विष्णु कुमारी धाकड़, जुनैद, रामगोपाल धाकड़, अंकित धाकड़,पूजा धाकड़ ,स्नेहा सुथार और राकेश माली शामिल हैं l
विद्यालय के संचालक निर्मल मेहता व्यवस्था प्रभारी रामलाल धाकड़ प्राचार्य सुनील नागोरी, जसराज शर्मा, मुरली धाकड़,, धर्मराज धाकड़, गिरीराज सोनी,अरूणा सेन,चित्रा सेन और डिवाईन परिवार ने समस्त विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ एवं अभिभावकों को बधाईयाँ प्रेषित की है l