अन्तर्राष्ट्रीय 1 करोड 26 लाख 6 हजार 700 रू किमत की 840 किलो 445 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त एक अभियुक्त गिरफ्तार
जब्तशुदा अवैध अफीम डोडाचुरा की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 1 करोड 26 लाख 6 हजार 700 रू
प्रतापगढ़। कार्यवाहक जिला पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल मीणा के निर्देशन में गोपाल हिन्डोनिया वृत्ताधिकारी वृत्त छोटीसादडी के मार्गदर्शन में नारायणलाल इंचार्ज थाना छोटीस के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.09.2024 को अवैध मादक पदार्थ 840 किलो 445 अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त कर एक अभियुक्त रामलाल पिता नन्दलाल पाटीदार निवासी गोमाना गिरफ्तार किया गया। थाना छोटीसादडी पर प्रकरण दर्ज कर अनुसधान प्रारंभ किया गया। जब्त अफीम डोडाचूरा की अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत 01 करोड 26 लाख 6 हजार 700 रूपये है।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 09.09.2024 को इंचार्ज थाना नारायणलाल मय जाप्ता के छोटीसा गोमाना की तरफ गश्त की जा रही थी। दौरान गश्त गोमाना गांव में बोम्बे बाजार गली में एक बाज बाहर एक व्यक्ति रास्ते में रखे हुए काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो को बाडे के अन्दर रखता हुआ आया जो पुलिस को देख कर भाग कर बाडे के अन्दर चला गया। पुलिस जाप्ते को कट्टों में संदिग्ध वस्तु होने की आशंका होने से अभियुक्त को पकड कर उससे नाम पता पुछा तो अपना रामलाल पिता नन्दलाल पाटीदार निवासी गोमाना थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ राज. का बताया। कट्टो को चैक किया तो 42 कट्ट्टो में 8 क्विंटल 40 किलोग्राम 445 ग्राम अवैध अफीम डोडा पाया गया। जिसको जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। थाना छोटीसादडी पर प्रकरण दर्ज अनुसंधान प्रांरभ किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त – रामलाल पिता नन्दलाल जाति पाटीदार उम्र 50 साल नि
गोमाना थाना छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़।