अरनोद में प्रजापत समाज ने बैंडबाजे के साथ निकाला श्रीयादे माता का भव्य जुलुस

प्रतापगढ़ । जिले के अरनोद उपखण्ड मुख्यालय पर प्रजापत समाज की कुलदेवी श्रीयादे माता के जन्म जयंती अवसर पर समाज की ओर से नगर में बेंडबाजे के साथ भव्य जुलुस निकाला गया ।
प्रजापत समाज के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि श्रीयादे माता की जयंती के अवसर पर एक खुली जीप में माताजी की झांकी सजाई गई व बेंडबाजे व आतिशबाजी के साथ नगर में भव्य जुलुस निकाला गया इस अवसर पर प्रजापत समाज के जिलाध्यक्ष हीरालाल प्रजापत की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में माता की पुजा अर्चना व महाआरती की गई, प्रतापगढ़ तहसील अध्यक्ष हरिओम प्रजापत मुख्य अतिथि थे जबकि अरनोद सरपंच प्रतिनिधि भरत राणा, समाज के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष चुन्नीलाल प्रजापत, प्रेमचंद प्रजापत, युवा जिला उपाध्यक्ष सोहनलाल प्रजापत, जिला मीडिया प्रभारी गोपाल प्रजापत विशिष्ठ अतिथि थे , जिलाध्यक्ष हीरालाल ने प्रजापत ने समारोह को सम्बोधित किया एवं सभी से संगठित रहने का आव्हान करते हुये बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दिये जाने की बात कही, समारोह को सरपंच प्रतिनिधि भरत राणा सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया प्रारम्भ में प्रजापत समाज के नगर अध्यक्ष कैलाश प्रजापत, तहसील अध्यक्ष अनिल प्रजापत, कोषाध्यक्ष कमलेश प्रजापत, दीपक प्रजापत, सचिव राधेश्याम प्रजापत, महामंत्री दीपक प्रजापत एवं उनकी टीम ने अतिथियो का स्वागत किया, समाज की बालिकाओं ने श्रीयादे माता की स्तुति पर भव्य नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया जिन्हें अतिथियों ने पुरुस्कृत किया, आयोजन में प्रजापत समाज के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।