आगामी मानसून को लेकर जिला कलक्टर ने ली बैठक

आगामी मानसून को लेकर जिला कलक्टर ने ली बैठक
अग्रिम तैयारी रखें- जिला कलक्टर
लू व तापघात से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने की आमजन से एहतियात बरतने की अपील
प्रतापगढ़। हीट वेव, आगामी मानसून, मौसमी बिमारियों से सम्बंधित चुनौतियों से निपटने के लिए अधिकारी कोई कमी नहीं छोड़ें, अग्रिम तैयारी रखें- यह निर्देश जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने सोमवार को मिनी सचिवालय परिसर में आगामी मानसून को लेकर आयोजित बैठक में दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए उनकी कार्यात्मक अवस्था सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जर्जर भवनों, नालों के चिन्हीकरण, आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता, इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, बिजली के तारों सहित अन्य बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए। बैठक में मच्छरों के प्रकोप और मौसमी बीमारियों के बारे में भी चर्चा की। जिला कलक्टर ने मानसून के मौसम में बरती जाने वाली सावधानियों, मौसमी बीमारियों को लेकर अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने, मानसून के मद्देनजर सभी विभागाधिकारियो को उनके कार्यालयों और भवनों की स्थिति जांचने के भी निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनय पाठक ने सभी संबंधित विभागाधिकारियो को सभी तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए और कहा की सभी निर्देशों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा की यह सुनिश्चित करे की जल भराव की स्थिति न उत्पन्न हो।
हीट वेव को लेकर की चर्चा, दिए निर्देश
जिला कलक्टर ने कहा कि हीट वेव के संबंध में रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में अधिकाधिक प्रचार प्रसार करे। सभी अधिकारी अपने अपने कार्यालयों में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए बैठने के स्थान ,पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होंने हीटवेव से बचने के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताते हुए कहा की जहां तक संभव हो धूप में न निकलें, धूप में शरीर पूर्ण तरह से ढका हो।जब भी बाहर निकलें, छाता व पानी आदि की व्यवस्था अनुरूप घर से निकलें। धूप में बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढीले व सूती कपड़ों का उपयोग करें। गर्मी मे हमेशा पानी अधिक मात्रा में पिएं एवं पेय पदार्थों जैसे नींबू पानी, नारियल पानी, ज्यूस आदि का प्रयोग करें। लू तापघात से प्राय हाई रिस्क श्रेणी वाले लोग जैसे कि कुपोषित बच्चे, वृद्धजन, गर्भवती महिलाएं व शुगर, बीपी आदि के मरीज शीघ्र प्रभावित होते हैं। इनका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की नरेगा अथवा अन्य श्रमिकों के कार्यस्थल पर छाया एवं पानी का पूर्ण प्रबन्ध रखा जाए। बैठक में विभिन्न जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।