प्रतापगढ़

12 घंटो में हत्या का खुलासा

 

प्रेमिका की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में परबतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ और नानालाल सालवी, पुलिस उप अधीक्षक वृत्त धरियावद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी धरियावद कमलचंद और नाथुसिंह सउनि इंचार्ज थाना पारसोला के नेतृत्व में प्रेमिका की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के मामले में पुलिस टीम द्वारा 12 घंटो में हत्या का खुलासा करते हुए अभियुक्त लखमा उर्फ कन्हैया पिता भीमा मीणा निवासी वाजना आडा मंगरा द्वारा गिरफ्तार किया गया।

घटना विवरणः- दिनाक 18.06.2025 को प्रार्थी खानीया पिता भेरिया मीणा उम्र 48 साल
निवासी आड हिरावत फला थाना पारसोला ने बमुकाम मोजा वाजना पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की की मेरी लडकी भुला मीणा उम्र 19 साल व सीमा उम्र 21 साल दोनों दिनांक 12.06.2025 को मेरे घर से मुंग की फसल काटने मेरी बहिन लालकी मीणा निवासी भुगाभट के वहाँ गयी थी तथा दिनांक 13.06.2025 को मेरे जीयाजी खानीया पिता नंगला मीणा ने मेरी बडी लडकी तुलसी को मोबाईल से फोन कर बताया कि भुला हमारे यहाँ आयी थी जो रात को घर से कही चली गयी है जिस पर मैं तथा मेरे परिवारजन उसका पता करने भुगाभट जियाजी के घर गये तो जियाजी ने बताया कि हम सब शाम को खाना खा रहे थे, तब भुला के फोन पर लकमा उर्फ कन्हैया मीणा निवासी आडा मंगरा वाजणा का फोन आया और उसके थोडी देर बाद भुला हमारे घर से गायब हो गयी। जिस पर मैं तथा मेरी लडकी तुलसी जमाई दिनेश, बहिन लालकी सब ने लडकी भुला की आस पास रिश्तेदारियों में तलाश की तथा आज दिनांक 18.06.2025 को मैं तथा मेरे जियाजी धुलिया निवासी वाजणा के वहाँ तलाश करने आये तो पता चला कि मेरी लडकी भुला आज से 4-5 दिन पहले लकमा उर्फ कन्हैयालाल मीणा निवासी वाजणा के साथ देखी थी। जिस पर हम सब मेरी लडकी को ढुढने के लिए लकमा उर्फ कन्हैयालाल के घर की तरफ नाले नाले जा रहे थे कि नाले के पास स्थित पहाड की तरफ बने पत्थरो के कोट के पास दुर्गंध आ रही थी। जिस पर शंका होने पर हमने उस जगह जाकर देखा तो कोट के पास खड्डा खुदा हुआ था और उपर पत्थर से ढका हुआ था। उपर से देखा तो इंन्सान का पैर नजर आ रहा था। हमें पुरी शंका है कि लकमा उर्फ कन्हैयालाल ने मेरी लडकी भुला की हत्या कर दी है। रिपोर्ट पर जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिह व नानालाल सालवी वृताधिकारी धरियावद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी थाना धरियावद और आई.सी थाना पारसोला के नेतृत्व मे थाना पारसोला पर प्रकरण पंजीबृद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया एवम मौके पर ही पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत कुमार बसंल के द्वारा एफएसएल टीम बॉसवाडा को बुलवाया जाकर आडा मंगरा वाजणा में कोट के पास पत्थरों के नीचे गड्डा खोदकर दफनाई लाश को मृतका के परिवारजनों की मौजूदगी में खड्डे से बाहर निकला और पहचान कराई तो प्रार्थी खानीया मीणा ने अपनी लडकी भुला मीणा होना शिनाख्त किया। जिस पर मौके की कार्यवाही कर मेडिकल बोर्ड से लाश का पीएम करवाया जाकर वारिशान को सिपुर्द किया गया एवं मुल्जिम को गिरफ्तार करने हेतु वृताधिकारी धरियावद के नेतृत्व में थानाधिकारी धरियावद और आईसी पारसोला की टीमों का गठन कर तलाश हेतु रवाना किया गया। आज दिनांक को टीमों द्वारा अभियुक्त लखमा उर्फ कन्हैया पिता भीमा मीणा निवासी वाजना आडा मंगरा को डिटेन कर गिरफ्तार किया जाकर वृताधिकारी धरियावद के नेतृत्व में टीम द्वारा घटना के सबंध में पुछताछ जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त: लखमा उर्फ कन्हैया पिता भीमा मीणा निवासी वाजना आडा मंगरा प्रतापगढ़।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button