प्रतापगढ़
गंगा आरती और दीपोत्सव के साथ हुआ कांठल महोत्सव का आगाज़

प्रतापगढ़। दीपेश्वर तालाब पर शुक्रवार को गंगा आरती और दीपोत्सव के साथ जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया के मुख्य आतिथ्य के साथ कांठल महोत्सव 2025 की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी परसराम, नगर परिषद आयुक्त ललित जी, उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़ मणिलाल तीरगर, तहसीलदार प्रतापगढ़ उज्जवल जैन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी और आमजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दीपेश्वर तालाब व आसपास का वातावरण दीपक के उजाले से जीवंत हो उठा। आमजन ने भी बहुत उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया।