प्रतापगढ़

एनडीपीएस एक्ट में 10 माह से फरार चल रहा एक हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार

एनडीपीएस एक्ट में 10 माह से फरार चल रहा एक हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में परबत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ और गजेन्द्र सिह राव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के मार्गदर्शन में दीपक कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना रंठाजना की टीम द्वारा 10 माह से एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे 1000 रूपये के ईनामी वांछित अभियुक्त ईमरान पिता शमशेर खांन पठान उम्र 30 साल निवासी साकरीया पुलिस थाना रठाजना जिला प्रतापगढ को गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम अनुसधान किया जा रहा है।

कार्यवाही का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 08.09.2024 को थानाधिकारी इन्द्रजीत परमार पुलिस थाना हथुनिया मय जाप्ता के दौरान नाकाबन्दी अभियुक्त तोहिद पिता मेहबुब खांन पठान उम्र 21 साल निवासी गोर्धनपुरा पुलिस थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ के कब्जे से 09.24 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी को जब्त कर अभियुक्त तोहिद खांन पठान को गिरफ्तार कर थाना हथुनिया पर प्रकरण सं 83/2024 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर प्रकरण का अनुसधान थानाधिकारी रठांजना के द्वारा किया जा रहा। दौरान अनुसधान अभियुक्त तोहिद खांन पठान ने प्रकरण में जप्तशुदा एमडी समीर पिता सलीम खांन पठान निवासी साकरीया थाना रठाजना जिला प्रातपगढ द्वारा उपलब्ध करना बताया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त समीर खांन पठान को गिरफ्तार किया जाकर अभियुक्त समिर खांन पठान से जप्तशुदा एमडी के खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसंधान किया गया तो समीर ने प्रकरण मे जप्तशुदा एमडी ईम ईमरान पिता शमशेर खांन पठान निवासी साकरीया पुलिस थाना रठांजना जिला प्रतापगढ द्वारा उपलब्ध कराना बताया। जिस पर अभियुक्त ईमरान खान पठान की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार टीम का गठन किया जाकर गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये गये। अभियुक्त घटना दिनांक से ही अपनी सकुनत से रूहपोश हो इधर उधर छिपता रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त ईमरान पर एक हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया। दिनांक 21.06.2025 को थानाधिकारी रठांजना द्वारा मुखबीर की आसूचना पर अभियुक्त ईमरान खांन पठान को डिटेन किया जाकर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसधान जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त: ईमरान खांन पिता शमशेर खांन पठान उम्र 30 साल निवासी साकरीया पुलिस थाना रठांजना जिला प्रतापगढ। गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक रिकॉर्ड भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button