गर्मी के मद्देनजर कक्षा 8 तक के बच्चों के विद्यालय का समय प्रातः 7:30 से 11 बजे तक

गर्मी के मद्देनजर कक्षा 8 तक के बच्चों के विद्यालय का समय प्रातः 7:30 से 11 बजे तक किया गया
प्रतापगढ़। जिला कलक्टर एवं जिला अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रतापगढ ने आदेश जारी कर जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों की पूर्व प्राथमिक कक्षाओं से कक्षा 8 तक अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को भीषण गर्मी हीट वेव के प्रभाव से बचाने हेतु दिनांक 22.04. 2025 से सत्रान्त तक वर्तमान विद्यालय समय को परिवर्तित कर प्रातः 07.30 बजे से 11.00 बजे तक किया है।
उन्होंने बताया कि यह समय परिवर्तन केवल पूर्व प्राथमिक कक्षाओं से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं हेतु लागू रहेगा। विद्यालय स्टाफ एवं कक्षा 9 से 12 तक के समस्त छात्र-छात्राओं का समय शिविरा पंचाग के अनुसार यथावत् रहेगा। उन्होंने आदेश की समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने को कहा है। आदेशानुसार यदि कोई संस्था प्रधान उक्त आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।