प्रतापगढ़

जुआ स्टटा खेलते हुए 06 अभियुक्त गिरफ्तार 34,000 रू जुआ सटटा सामग्री 08 मोबाईल फोन व 11 मोटरसाईकिल जब्त

 

प्रतापगढ। थानाधिकारी दीपक कुमार बंजारा की टीम द्वारा दिनांक 08.12.2024 को तालाब खेडा में एक मकान के पास जुआ सट्टा खेलते हुए 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाकर जुआ सट्टा खेलने की सामग्री व अवैध जुआ सट्टा राशी 34,000 रूपये तथा 08 मोबाईल फोन को जब्त कर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 579/2024 धारा 13 आरपीजीओ एक्ट में दर्ज किया गया।

थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 08.12.2024 मुखबीर सूचना मिली कि तालाब खेडा में संजय राठौड निवासी झंडा गली प्रतापगढ एक मकान के बाहर टपरी की आड में 6-7 व्यक्तियों के साथ जुआ खेलता है। उक्त सूचना के बारे में थानाधिकारी प्रतापगढ द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार पुलिस थाना प्रतापगढ से टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम मुखबिर के बताए हुए स्थान तालाब खेडा कॉलोनी के पीछे एक मकान के पास पहुंचे। जहा टपरी की आड में कुछ व्यक्ति घोडी दाना खेलते हुए दिखे। जिस पर उक्त लोगों को घेरा देकर पकडा। अभियुक्तगणों से 34,000 हजार रुपये, जुआ सामग्री तथा 08 एन्ड्रोइड मोबाईल को जब्त किया गया। इस दौरान 02 अभियुक्त भाग गये। जिनको पकड़ने के लिये पुलिस टीम द्वारा मकान के अंदर तलाश की गयी तो एक कमरे में 11 मोटरसाईकिल मिली। जिनके बारे में सभी अभियुक्तों से पुछताछ की गयी तो जानकारी नहीं होना बताया। जिस पर सभी 11 मोटरसाईकिलों को धारा 106 बीएनएसएस में जब्त किया गया। अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 579/2024 धारा 13 आरपीजीओ एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त:

01 जीशान पिता वहीदउल्ला खान उम्र 27 साल निवासी देवल्दी थाना अरनोद हाल नई आबादी प्रतापगढ

02. मुस्ताक पिता युनुस खान मुसलमान उम्र 28 साल निवासी कोटडी थाना कोटडी 03. इफतीकार हुसैन पिता मोहम्मद हुसैन मुसलमान उम्र 40 साल निवासी वाटर वर्क्स रोड थाना प्रतापगढ

04. निलेश पिता रमेश रैदास उम्र 26 साल निवासी सुरजपोल प्रतापगढ थाना प्रतापगढ 05. नुर मोहम्मद पिता मंजुर हुसैन उम्र 23 साल निवासी बारी दरवाजा प्रतापगढ थाना प्रतापगढ

06. कासिम मोहम्मद पिता नार मोहम्मद मुसलमान उम्र 22 साल निवासी वाटर वर्क्स रोड प्रतापगढ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button