डिवाईन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल का रहा सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम।
सिंगोली। – नगर की अग्रणीय संस्था ड़िवाईन पब्लिक हायर सेकेंड़री स्कूल सिंगोली कक्षा-10वी और 12वीं में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम रहा l जिसमें कक्षा 10वीं में 33 में से 26 बालक-बालिकाओं ने प्रथम स्थान एवं 04 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और कक्षा 12वीं में 23 में से 21 बालक-बालिकाओं ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की l विद्यालय संचालक निर्मल मेहता व्यवस्था प्रभारी रामलाल धाकड़, प्राचार्य सुनील नागोरी, जसराज शर्मा, मुरली धाकड़, धर्मराज धाकड़,गिरीराज सोनी और समस्त विद्यालय परिवार ने बालक-बालिकाओ सभी अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाईयाँ प्रेषित की है l*
🌟🌟Divine Star(class-10th)
1. काव्यांश भंडारी- 95 %
2.खुशी पारीक- 94 %
3.अदिती धाकड़-93 %
4.बोधित गाँधी-92%
5.मो.जुनैद-90.6%
6., संगीता प्रजापत-90.4%
7.ईवा जैन-90.2%
8.आदिश मेहता-85.8%
9.श्रेया विश्वास-85.6%
10.गर्वी चौधरी-85.2%
11.श्रेया जैन-84.4%
12.भव्या गाँधी-84.4%
13.कृष्णा रेगर-82.8%
14.रामगोपाल धाकड़-82.6%
15.लक्ष्मी धाकड़-82%
16.रतन धाकड़-77%
🌟🌟Divine Stars 🌟🌟(class-12th)
1.दीपांशी जैन-91.2%
2.अंकित धाकड़-83.2%
3.-विष्णु कुमारी 82.2%
4.निरमा धाकड़-81.8%
5.देशना जैन-81.4%
6.स्नेहा गुप्ता-78.4%
7.पूजा धाकड़-77.2%
8.राकेश माली-76.6%
9.देवकिशन धाकड़-75.6%
10.कविता धाकड़-75.6%
11.अंजना प्रजापत-75%
विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त किए है।