Today's News
डिवाईन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल के दो विद्यार्थियों का विज्ञान मंथन यात्रा स्कॉलरशिप के लिए हुआ चयन।
सिंगोली-नगर की अग्रणीय संस्था डिवाईन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल से विज्ञान मंथन यात्रा की स्कॉलरशिप पात्रता में संपूर्ण नीमच जिले से दो विद्यार्थियों श्रेया विश्वास 10वीं और राकेश माली 12वीं का चयन हुआ है l जिसमें 5 वर्षों तक 12,000 रुपये प्रतिवर्ष बच्चों को प्रदान किये जाते हैं l विज्ञान मंथन यात्रा 2024-25 में जिले में सर्वाधिक 17 बच्चों का इसी विद्यालय से चयन हुआ l प्रतिवर्ष अनेक विद्यार्थी शासन की इस महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित हो रहे हैं l संस्था के संचालक निर्मल मेहता प्राचार्य सुनील नागोरी,व्यवस्था प्रभारी रामलाल धाकड़,जसराज शर्मा,मुरली धाकड़, धर्मराज धाकड़, गिरीराज सोनी,अरूणा सेन ,चित्रा सेन और समस्त विद्यालय परिवार द्वारा विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रदान की गई है l