पशुपालन विभाग प्रतापगढ़ में वेटेनरी इकाइयों का लोकार्पण समारोह आज

प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं जोराराम कुमावत मंत्री पशुपालन गोपालन एवं देवस्थान विभाग की अध्यक्षता व जवाहरसिंह बेढ़म, राज्यमंत्री पशुपालन, गोपालन एवं मत्स्य विभाग के विशिष्ठ आतिथ्य में 24 फरवरी 2024 को हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, जवाहरलाल नेहरु मार्ग, जयपुर में मोबाइल वेटेनरी इकाइयों का लोकार्पण समारोह के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
योजना के तहत भारत सरकार के सहयोग से राज्य में 536 मोबाइल वेटेनरी इकाईयों के माध्यम से पशुपालकों को घर बैठे पशु चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अलावा जिला मुख्यालयों पर भी समानान्तर रुप से मोबाइल वेटेनरी इकाईयों का लोकार्पण कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।
पशुपालन विभाग प्रतापगढ़ के संयुक्त निदेशक डॉ. सुभाष चन्द्र जांगीड़ ने बताया कि 24 फरवरी, शनिवार को प्रातः 10 बजे से कार्यालय संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग प्रतापगढ़ धरियावद रोड पर मोबाइल वेटेनरी इकाइयों का लोकार्पण समारोह कार्यक्रम आयोजित होगा।