मध्यप्रदेश के कुख्यात अपराधी सलमान से भारी मात्रा मे देशी विदेशी हथियारों का जखीरा बरामद

प्रतापगढ पुलिस और एजीटीएफ की संयुक्त कार्यवाही मध्यप्रदेश के कुख्यात अपराधी सलमान से भारी मात्रा मे देशी विदेशी हथियारों का जखीरा बरामद
प्रतापगढ़। पुलिस महानिदेशक राजस्थान जयपुर द्वारा अवैध हथियार तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में परबतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ के मार्गदर्शन में एजीटीएफ टीम जयपुर और थानाधिकारी प्रवीण टांक थानाधिकारी छोटीसादडी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कुख्यात अपराधी सलमान से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया।
घटना विवरणः- दिनांक 28.06.2025 को थानाधिकारी प्रवीण टांक मय जाप्ता द्वारा सूबी
फंटा पर दौरान नाकाबंदी राकेश पिता कचरूलाल राठौर जाति तेली उम्र 48 साल निवासी मालपुरा बाजार गंगधार थाना गंगधार जिला झालावाड़ राज के कब्जे से एक ऑटोमेटिक देशी पिस्टल, दो खाली मेगजीन व मोटरसाइकिल नम्बर आरजे 14 एलजे 3576 को जब्त कर गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 175/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। अभियुक्त राकेश का न्यायालय से पीसी रिमांड पर प्राप्त कर अनुसंधान प्रारंम्भ किया।
दौरान अनुसंधान पाया गया कि राकेश राठोर थाना गंगधार जिला झालावाड थाने को हिस्ट्रीशीटर है तथा प्रतिबंधित हथियारो व कारतुसो की अपराधियो को सप्लाई करता है। गिरफ्तार अभियुक्त राकेश ने नागदा के सलमान पिता शेरखान पठान निवासी नागदा व बाबु शाह उर्फ बाबु शुटर को भारी मात्रा मे व कई अन्य लोगो को हथियार उपलब्ध कराए है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिनेश एमएन एडीजीपी एजीटीएफ के निर्देशन मे जयपुर से भेजी गई एक टीम तथा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशन में पुलिस टीम छोटीसादडी द्वारा राकेश से और गंभीरता से अनुसंधान किया गया। जिसमें ज्ञात हुआ कि करीब तीन साल पहले राकेश द्वारा बाबु शाह उर्फ बाबु शुटर उर्फ बाबु फकीर निवासी गोतमपुरा मध्यप्रदेश को दो 12 बोर पम्प एक्शन गन व चार पिस्टल व कारतुस उसके घर पर उसके साथी को दिये थे। बाबु शुटर प्रतापगढ में सन 2010 में अनिल त्रिवेदी व कमलसिंह दोहरे हत्याकाण्ड व कई हत्याओ मे लिप्त रहा था। जो 4 फरवरी 2024 मे नीमच मध्यप्रदेश के व्यवसायी पर फायरिंग के दौरान व्यवसायी के बॉडीगार्ड द्वारा क्रॉस फायरिंग में मारा गया था तथा सलमान जो बांसवाडा मे फिरोती के मामले में जिला जेल बांसवाडा मे बंद था। जिसे प्रोडक्शन वारण्ट द्वारा प्राप्त किया गया। जिससे छोटीसादडी पुलिस व एजीटीएम टीम द्वारा गहन पुछताछ करने पर सलमान ने बताया की भाटखेडा के जंगल के एक खंडर में करीब 8 माह पूर्व पुलिस के डर से हथियार
को गड्डा खोदकर छुपा दिये थे। जिसकी निशादेही से संयुक्त कार्यवाही करते हुए 3 रिवाल्वर जिसमे एक इंग्लैंड का विदेशी व 09 देशी विदेशी ऑटोमेटिक पिस्टले व माउजर बरामद किये। पिस्टलो मे मेड इन युएसए, मेड इन इंग्लैंड, मेड इन जॉर्डन, सेवेज है। एक 12 बोर पम्प एक्शन गन मेड इन इंग्लैंड, .22 की एक राइफल तथा विभिन्न तरह के 1860 जिन्दा कारतुस बरामद किये। अनुसंधान मे ज्ञात आया कि सलमान से पूर्व में नागदा मध्यप्रदेश मे काफी हथियार बरामद हुए थे। सलमान पर करीब 16 प्रकरण दर्ज है तथा यह प्रतापगढ़ जेल में भी रहा है।। सुनने में आया है कि 2 वर्ष पुर्व दुबई चला गया था दुबई से आने के बाद कोटा में रह रहा था। यह हथियार को रखना तथा फिरौती मांगने व नशीले पदार्थो की तस्करी, हत्या का प्रयास व कई तरह के अपराधो में लिप्त रहा है। ज्ञात आया कि वर्ष 1997 में सलमान के पिता शेरखान का इंदौर मध्यप्रदेश में पुलिस एनकाउंटर हुआ था। सलमान राजस्थान के बांसवाडा व मध्यप्रदेश मे काफी समय से वांटेड चल रहा था। जिसकी लगातार राजस्थान पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी। इसी फरारी के दौरान पुलिस से बचने के लिए हथियारो को भाटखेडा के जंगलो मे जमीन में गाड दिये थे। सलमान से प्रतापगढ पुलिस व एजीटीएफ टीम द्वारा गंभीरता से अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त: सलमान खां पिता शेरखान पठान उम्र 33 साल निवासी थान्दला थाना थान्दला जिला झाबुआ हाल राजीव कॉलोनी नागदा थाना नागदा मण्डी जिला उज्जैन।