प्रतापगढ़
पीपलखूंट में ग्राम एकीकरण समिति का गठन

पीपलखूंट। जिले के पीपलखूंट उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीपलखूंट में ग्राम एकीकरण समिति का गठन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से लोकेश निनामा को वीसीसी प्रभारी चुना गया । समिति में,शिक्षा, स्वास्थ्य , रोजगार, आत्मनिर्भर बनने, सड़क,जल जंगल जमीन से जुड़े सभी मुद्दों को लेकर काफी चर्चा हुई, आदिवासी परिवार के सामाजिक मुख्य विंग भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के ब्लॉक संयोजक बिसुलाल निनामा, जिला संरक्षक बीपीविएम दिलीप मईड़ा , रमेश बुज, बापुलाल निनामा, नारायण डामोर, जवाहरलाल निनामा,अजय निनामा व बड़े बुजुर्ग मातृशक्ति व आदिवासी परिवार के सदस्यों ने भाग लिया गया।