प्रतापगढ़

मां नेत्र वाउचर योजना : श्रमिकों एवं वाहन चालकों को मिलेगा निःशुल्क चश्मा

मां नेत्र वाउचर योजना : श्रमिकों एवं वाहन चालकों को मिलेगा निःशुल्क चश्मा

प्रतापगढ़। राजस्थान सरकार ने श्रमिकों और वाहन चालकों के लिए ‘मां नेत्र वाउचर योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत पात्र लोगों का ई हैल्थ रिकॉर्ड तैयार कर निशुल्क नेत्र जांचकर चश्मे दिए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीवराज मीणा ने बताया कि मां नेत्र वाउचर योजना राजस्थान सरकार की एक सराहनीय पहल है। जो श्रमिक वर्ग और वाहन चालकों की नेत्र स्वास्थ्य संबधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है। योजना का मुख्य उद्देश्य सड़क पर वाहन चलाने वाले चालकों, दिहाड़ी मजदूरों, सफाईकर्मियों, रिक्शा चालकों, नाई, बढई, दर्जी हस्तशिल्प और निर्माण श्रमिकों को बेहतर दृष्टि प्रदान करना है। योजना के तहत लाभार्थियों को नजदीकी सरकारी अस्पतालो में नेत्र जांच की जाएगी एवं ऑनलाइन पंजिकरण कर निःशुल्क चश्में वितरित किए जाएंगे।

योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज ।

सीएमएचओ डॉ जीवराज मीणा ने बताया कि मां नेत्र वाउचर योजना का लाभ लेने के लिए ट्रक बस एवं अन्य ड्राईवरों के लिए आधार कार्ड/जनआधार कार्ड की प्रतिलिपि,व्यावसायिक ड्राईविंग लाईसेंस, ट्रांसपोर्ट कम्पनी द्वारा प्रमाणित पहचान पत्र, आधार से लिंक मोबाइल नम्बर, एक पासपोर्ट साईज फोटो, एवं अन्य कामगार श्रमिक जैसे नाई, बढई दर्जी हस्तशिल्प इत्यादि के लिए आधार कार्ड जनआधार कार्ड नम्बर, निजी क्षेत्र में यदि कार्यरत है तो कम्पनी द्वारा प्रमाणित पहचान पत्र तथा आधार से लिंक मोबाइल नम्बर, एक पासपोर्ट साईज फोटो, चिकित्सालय की ओपीडी पर्ची सहित आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाने होगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button